क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक मीडिया ने कहा मोदी मजबूत और गंभीर राजनेता

Google Oneindia News

काठमांडू। 18वें सार्क सम्‍मेलन के आखिरी दिन जो कुछ हुआ उसने कुछ हद तक कमजोर होते सार्क को एक नई दिशा देने में मदद जरूर की। नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ ने आखिरकार जाते-जाते ही एक‍ दूसरे के प्रति गर्मजोशी का भाव दुनिया को दिखा दिया। मोदी ने जो कुछ भी किया, उससे पाकिस्‍तान का मीडिया भी खासा प्रभावित है।

narendra modi-nawaz-sharif-18th-saarc

निश्‍चित तौर पर मजबूत नेता लेकिन...

पाकिस्‍तान के कुछ पत्रकारों जिन्‍हें मोदी से बात करने का मौका मिला, उन्‍होंने गुरुवार को कहा भी वह भी अब इस भारतीय राजनेता के मुरीद हो गए हैं। पाक मीडिया का एक बड़ा समूह सार्क में था और मीडिया के मुताबिक‍ मोदी निश्चित तौर पर भारत के एक मजबूत और गंभीर नेता हैं।

पाक के एक पत्रकार ने भारतीय न्‍यूज एजेंसी को बताया, 'मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी खुशमिजाज व्‍यक्ति हैं। उनका व्‍यक्तित्‍व बहुत ही मजबूत है। भारत का सौभाग्‍य है कि उसे ऐसा नेता मिला।' इसके साथ ही पाक मीडिया ने यह भी माना कि मोदी को भारत और पाक के संबंधों को बेहतर करने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्‍हें इन दोनों देशों के बीच व्‍याप्‍त समस्‍याओं को सुलझाने के लिए आगे आना होगा।

पाक मीडिया ने सम्‍मेलन के आखिरी दिन मोदी से सवाल किया कि वह पाकिस्‍तान कब आएंगे। मोदी ने इस पर कुछ जवाब नहीं दिया लेकिन बस मुस्‍कुराकर आगे बढ़ गए। विदेश मंत्रालय ने सार्क सम्मेलन के संपन्न होने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पहली सार्क समिति कामयाब रही।

नवाज ने कहा भारत से बातचीत के इच्‍छुक

वहीं पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ सभी मुद्दों पर सार्थक बातचीत करना चाहता है। पाक न्‍यूजपेपर 'डॉन' की वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल में 18वें सार्क शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद गुरुवार देर शाम पाकिस्तान लौटे नवाज ने मीडिया से कहा कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिये चाहता है।

दो दिवसीय दक्षेस शिखर सम्मेलन के समापन पर गुरुवार को नवाज और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई थी। हालांकि यह मुलाकात अनौपचारिक थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाए थे।

Comments
English summary
Pakistani media terms Narendra Modi a strong and mature politician.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X