क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीओके में रिलीज राष्‍ट्रगीत, 'कश्‍मीर जो पाकिस्‍तान भी है'

पाकिस्‍तान ने मुजफ्फराबाद में रिलीज कर दिया कश्‍मीर पर एक राष्‍ट्रगीत। कहा भारत की ज्‍यादतियों को दुनिया के सामने लेकर आएंगे।

Google Oneindia News

मुजफ्फराबाद। पाकिस्‍तान ने एक बार फिर कश्‍मीर पर प्रपोगैंडा फैलाना शुरू कर दिया है। इस बार पाक ने पीओके के मुजफ्फराबाद में कश्‍मीर पर एक राष्‍ट्रगीत रिलीज किया है। 14 नवंबर को रिलीज हुए इस गीत का मकसद दुनिया के सामने कश्‍मीर में भारत की ओर से हो रही 'ज्‍यादतियों' को सामने लाना है।

anthem-kashmir-pakistan.jpg

पढ़ें-पाक को आतंकी देश घोषित करेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप पढ़ें-पाक को आतंकी देश घोषित करेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप

पाक के नामी कलाकार ने गाया गीत

पाक के अखबार द डॉन ने इस बारे में खबर दी है। इसे 'कश्‍मीर एंथम' इस टाइटल के साथ रिलीज किया गया है।

रिलीज के समय पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में राष्‍ट्रपति सरदार मसूद खान भी मौजूद थे। इस गाने को पाकिस्‍तान के नामी कलाकार उमर एहसान ने गया है।

पढ़ें-पाक में ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद घबराहटपढ़ें-पाक में ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद घबराहट

क्‍या हैं इसके बोल

उमर ने इस गाने को अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। सिर्फ इतना ही नहीं एहसान ने एंथम को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को समर्पित किया है।

इस गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं, 'कश्‍मीर जो पाकिस्‍तान भी है, यह जन्‍नत अर्जी, यह वादी, है इसका नसीब आजादी।'

इसका मतलब है कश्‍मीर जो पाकिस्‍तान भी है, यह धरती का स्‍वर्ग है और अब इसकी किस्‍मत में आजादी है।

पढ़ें-ब्रिटेन पहुंचे पाक के मंत्री, कहा भारत से बदला लेगा पाकिस्‍तानपढ़ें-ब्रिटेन पहुंचे पाक के मंत्री, कहा भारत से बदला लेगा पाकिस्‍तान

कौन हैं उमर एहसान

उमर एहसान लाहौर के कलाकार हैं और वह पाक के कॉमेडियन एक्‍टर मोइन अख्‍तर के दामाद हैं। 40 वर्षीय उमर की मानें तो कश्‍मीर के लोगों पर इंडियन आर्मी काफी जुल्‍म ढा रही है।

जुल्‍म को सह रहे कश्‍मीर के लोगों ने उन्‍हें प्रेरणा दी कि वह इस तरह का गीत लिख सके और उसे राष्‍ट्रगीत कह सकें।

पढ़ें-भारत के बॉर्डर की ओर बढ़े पाक सेना के टैंक्‍स और फाइटर जेट्सपढ़ें-भारत के बॉर्डर की ओर बढ़े पाक सेना के टैंक्‍स और फाइटर जेट्स

तस्वीरें देखकर गुस्‍सा होते पाक केएहसान

उमर एहसान ने पाक के एंटी-टेरर ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्‍ब पर सात गीत लिखे था। एहसान ने एमबीए की पढ़ाई की है और मनोविज्ञान में पीएचडी की डिग्री है उनके पास।

कश्‍मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाक के उमर एहसान की मानें तो जब कभी भारत के कब्‍जे वाले कश्‍मीर से लोगों की गोलियों और पैलेट्स की डराने वाली तस्‍वीरें वह देखते हैं तो उन्‍हें काफी गुस्‍सा आता है।

एहसान कहते हैं कि उन्‍होंने आठ सिंतबर को इस गीत को रिलीज करने का मन बनाया था।

Comments
English summary
On Monday in Muzaffarabad, PoK,a new national anthem has been launched by Pakistan. This anthem is inspired by the situation in Indian occupied Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X