क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आखिरकार मान लिया सच, पाक में ही प्रायोजित हुआ था 26/11

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। 26/11 मुंबई आतंकी हमले को लेकर भले ही पाकिस्‍तान दुनिया के सामने कई तरह के दावे करता रहे लेकिन उसके ही एक जांचकर्ता ने पाक का पूरा सच सामने लाकर रख दिया है। हमले की जांच में शामिल रहे जांचकर्ता तारिक खोसा की मानें तो पाक में ही इस हमले को प्रायोजित किया गया और आतंकियों को भी यहीं ट्रेनिंग दी गई थी।

2611-pakistan

पाक की गलती के कई सुबूत

खोसा पाक की फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एफआईए के डीजी रह चुके हैं। खोसा उस जांच दल का नेतृत्‍व कर चुके हैं जिसने इन हमलों की जांच को अंजाम दिया था। उन्‍होंने पाक के लीडिंग डेली डॉन में लिखे अपने एक आर्टिकल में यह बात कही है। खोसा की मानें तो पाक सरकार को अब इस हमले से जुड़े कड़वे सच को स्‍वीकार कर लेना चाहिए।

उन्‍होंने लिखा कि इन हमलों में पाक की गलती के एक नई कई शुरुआती सुबूत हैं। उन्‍होंने साथ ही सरकार को नसीहत भी दी कि पाक को इस कड़वे सच को स्‍वीकार कर देश से आतंकियों और आतंकवाद को खत्‍म करना चाहिए।

सारे आतंकी थे पाकिस्‍तानी

तारिक खोसा को पाक के एक ईमानदार अफसर के तौर पर जाना जाता है। 26/11 हमलों से पहले उन्‍हें बेनजीर भुट्टों मर्डर केस और मेमोगेट केस की जांच भी सौंपी जा चुकी है। खोसा मानते हैं कि पाक ने मुंबई आतंकी हमले के लिए जमीन मुहैया कराई थी। साथ ही हमले में शामिल सभी आतंकी पाक के ही नागरिक थे। उन्‍होंने अपने लेख में लिखा है कि इन हमलों के लिए सिंध में एक लॉजिस्टिक सेंटर बनाया गया था। वहीं कराची से आतंकियों को निर्देश दिए गए।

Comments
English summary
Pakistan's investigator claim 26/11 was sponsored and planned in Pak only. He was the part of this terror attack's investigation in Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X