क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में आतंकवादियों के खिलाफ एक और ऑपरेशन लॉन्‍च राद-उल-फसाद

बुधवार से शुरू हुआ पाकिस्‍तान सेना का आतंकवाद के खिलाफ नया ऑपरेशन, ऑपरेशन राद-उल-फसाद। ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्‍ब से अलग पूरे देश में चलाया जाएगा यह एंटी-टेररिज्‍म ऑपरेशन।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान ने बुधवार से पूरे देश में एक नया ऑपरेशन लॉन्‍च कर दिया है। पाकिस्‍तान आर्मी की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से कहा गया है कि देश भर में ऑपरेशन राद-उल-फसाद की शुरुआत की गई है।

पाक-में-आतंकियों-के-खिलाफ-ऑपरेशन-राद-उल-फसाद

क्‍या कहा सेना ने

बयान में कहा गया है राद-उल-फसाद जिसका मतलब है कि असामन्जस्य वाले तत्‍व और इसका मकसद उन सभी तत्‍वों पर निशाना साधना है जो आतंकवाद से जुड़े हैं। यह अॅपरेशन सेना को दूसरे ऑपरेशंस से मिले फायदों को आगे बढ़ाएगा और पाक के बॉर्डर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। पाकिस्‍तान एयरफोर्स, नेवी और पाक की सिविल आर्म्‍ड फोर्सेज और दूसरी सिक्‍योरिटी फोर्सेज के अलावा सभी कानूनी एजेंसियां इस ऑपरेशन का हिस्‍सा होंगी। सभी मिलकर आतंकवाद की बुराईयों को खत्‍म करेंगे। पाक सेना के मुताबिक इस कोशिश में पंजाब में रेजर्स से सुरक्षा और काउंटर-टेररिज्‍म ऑपरेशंस के बारे में जानकारी ली जाएगी। इस ऑपरेशन को जारी रखा जाएगा और इसका फोसक बॉर्डर सिक्‍योरिटी मैनेजमेंट पर रहेगा।

रेंजर्स को मिलें और अधिकार

यह घोषणा सेना की ओर से तब आई है जब पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, पंजाब के कॉर्प्‍स कमांडर्स, पाकिस्‍तान रेंजर्स पंजाब के डायरेक्‍टर जनरल और इंटेलीजेंस एजेंसियों के प्रमुखों की एक मीटिंग हुई थी। इससे पहले पाक की सरकार की ओर से पंजाब सरकार के उस अनुरोध को भी मान लिया गया है जिसमें पंजाब में रेंजर्स के डेप्‍लॉयमेंट की बात कही गई थी। पंजाब ने सरकार से अनुरोध किया था कि प्रांत में करीब 2,000 से ज्‍यादा रेंजर्स को तैनात किया जाए जिनके पास इंटेलीजेंस बेस्‍ड ऑपरेशंस यानी आईबीओएस को चलाने का अधिकार हो, जब कभी भी उन्‍हें इसकी जरूरत महसूस हो। वहीं पाक के वित्‍त मंत्री ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि लाहौर और हैदराबाद में हुए हमलों की साजिश विदेशी जमीन पर की गई थी। राद-उल-फसाद पाक के नेशनल एक्‍शन प्‍लान का ही हिस्‍सा है। इस प्‍लान के तहत फास्‍ट-ट्रैक कोर्ट बनाए जाएंगे जहां पर आतंकवाद से जुड़े केसेज की सुनवाई होगी। वहीं इंटेलीजेंस बेस्‍ड ऑपरेशंस भी चलाए जाएंगे जिनका मकसद शहरी और ग्रामीण इलाकों में टेरर नेटवर्क्‍स को खत्‍म करना होगा।

English summary
Pakistan Army launched Operation Radd-ul-Fasaad across the nation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X