क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पद पर आने के बाद पाक आर्मी चीफ जनरल बाजवा का बयान, पाक में आतंकवाद के लिए भारत दोषी

पाकिस्‍तान आर्मी चीफ बनने के बाद जनरल कमर जावेद बाजवा का बड़ा बयान। कहा युद्धविराम का उल्‍लंघन करके भारत पाकिस्‍तान और आसपास के क्षेत्रों में आतंकवाद को दे रहा बढ़ावा।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने नवंबर में अपना पद संभाला है और इस पद पर आने के करीब चार माह बाद उन्‍होंने भारत को पाक में बढ़ते आतंकवाद के लिए दोषी ठहरा दिया है। पाक सेना प्रमुख ने अपने देश में पनपते आतंकवाद के लिए अपनी सरकार की नीतियों को दोष देने के बजाया सारा दोष भारत पर मढ़ दिया है।

पाक-आर्मी-चीफ-बाजवा-ने-कहा-आतंकवाद-के-लिए -भारत-दोषी

जानबूझकर हरकत कर रहा भारत

मुनव्‍वर सेक्‍टर के माट्टेवाला में स्थित लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) का दौरा करते समय बाजवा ने यह बयान दिया। उन्‍होंने कहा, 'हम भारत के तरीकों के साथ ही पाकिस्‍तान और इस क्षेत्र में आतंकवाद को मिल रहे समर्थन से भली-भांति परिचित हैं।' पाक सेना प्रमुख का यह बयान पाक सेना की मीडिया विंग की ओर से प्रेस रिलीज जारी करके इस बात की जानकारी दी गई। बाजवा ने यहां तक दावा किया कि पाक सेना ने भारत की ओर से जारी युद्धविराम का सटीक जवाब दिया है। बाजवा का कहना है कि भारत की ओर से होने वाले सीजफायर जानबूझकर एक मकसद के तहत ही है। पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से कहा गया है, ' एक तरफ तो भारत की सेना युद्धविराम उल्‍लंघन के जरिए दुनिया का ध्‍यान कश्‍मीर में लोगों पर हो रही ज्‍यादतियों से हटाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी ओर युद्धविराम उल्‍लंघन के जरिए भारत आतंकवाद और चरमपंथ को खत्‍म करने के लिए पाक के प्रयासों को फीका करने कोशिशें हैं।'

फिर हुआ जाधव का जिक्र

बाजवा ने इस दौरान कुलभूषण जाधव का भी जिक्र किया जिसे पाकिस्‍तान भारत का जासूस कहता है। बाजवा के मुताबिक जाधव, भारत का एक उदाहरण है जो पाक के प्रयासों को मिटाने के लिए की जा रही हैं। बाजवा ने कहा कि जाधव एक ऐसा सुबूत है जो भारत के नापाक इरादों को दिखाता है और इस केस को सही अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। जाधव को पिछले वर्ष मार्च में बलूचिस्‍तान से गिरफ्तार किया गया था। भारत ने जाधव को इंडियन नेवी का रिटायर ऑफिसर कहा है लेकिन इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उसका सरकार से कोई संबंध है। यहां तक कि पिछले वर्ष दिसंबर में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भी यह बात कुबुल की थी कि जाधव से जुड़ा जो डॉजियर पाक के पास है उसमें इस बात के पुख्‍ता सुबूत नहीं हैं कि वह एक जासूस है।

Comments
English summary
Pakistan army chief Qamar Javed Bajwa said India is supporting terrorism in Pakistan and region. After becoming Pak army chief its his first statement on India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X