क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

होली कार्यक्रम में शिरकत करने और गायत्री मंत्र सुनने पर पाकिस्‍तान के पीएम नवाज के खिलाफ फतवा

होली के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने और इस्‍लाम के खिलाफ भाषण देने पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ जारी हुआ फतवा। नवाज पर लगा इस्‍लाम का अपमान करने का आरोप।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले दिनों होली के जिस कार्यक्रम में शिरकत की थी, अब उसी कार्यक्रम की वजह से वह परेशानी में घिरते जा रहे हैं। पाकिस्‍तान में अब नवाज के खिलाफ ईशनिंदा का आरोप लगा है और उनके खिलाफ कुफ्र फतवा जारी किया गया है। होली का यह वही प्रोग्राम था जिसमें एक हिंदु लड़की का गाया हुआ गायत्री मंत्री का वीडियो काफी वायरल हुआ था।

होली कार्यक्रम में शिरकत करने और गायत्री मंत्र सुनने पर पाकिस्‍तान के पीएम नवाज के खिलाफ फतवा

कट्टरपंथियों के निशाने पर नवाज

पाक के एक मौलवी अल्‍लामा अशरफ जलाली की ओर से यह फतवा जारी हुआ है। उन्‍होंने नवाज पर इस्‍लाम का अपमान करने का आरोप लगाया है। होली के कार्यक्रम में पीएम नवाज ने जो भाषण दिया था, उसे एतिहासिक करार दिया था। नवाज ने अपने भाषण में सहिष्‍णुता, धार्मिक सद्भाव और हर किसी से शांति से मिल-जुलकर रहने की अपील की थी। नवाज ने हिंदुओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए प्रभावी भाषण दिया था। नवाज ने कहा था, 'दो साल पहले मैं आपका हो गया था और आप मेरे हो गए थे। आज हमारा यह रिश्ता और ज्यादा मजबूत हो गया है।' नवाज इसी भाषण की वजह से पाक के कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं।

नवाज पर लगा इस्‍लाम के अपमान का आरोप

पाकिस्तान के अखबार 'डेली पाकिस्तान ग्लोबल' में पब्लिश्‍ड एक रिपोर्ट में जलाली के हवाले से लिखा है कि पीएम नवाज ने न सिर्फ इस्लाम के खिलाफ ईशनिंदा की, बल्कि पाक की स्थापना के 'बुनियादी सिद्धांतों' का भी अपमान किया। आपको बता दें कि जलाली पाकिस्तान अहले सुन्नाह वा-जानाह के नेता और सुन्नी एत्तेहाद काउंसिल के सचिव हैं। नवाज ने यहां दिए गए भाषण में कहा था, 'कोई भी इंसान किसी और शख्स को एक खास धर्म अपनाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है।' यह कार्यक्रम होली के अगले दिन यानी 14 मार्च को आयोजित हुआ था। नवाज के इस भाषण को देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। नवाज के भाषण को इस्लाम का अपमान बताते हुए जलाली ने उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की है। जलाली का कहना है कि नवाज ने पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनते समय जो शपथ ली थी, उसका भी अपमान न किया है।

Comments
English summary
Kufr Fatwa against PM Nawaz Sharif for blaspheming Islam in a Hindu festival Holi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X