क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हाफिज सईद के समर्थन वाले पाक में अब ISIS की भी जमीन!

Google Oneindia News

लाहौर। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जिन्‍होंने संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ में कश्‍मीर और आतंकवाद का मुद्दा उठाया था, उनके घर के पास से आईएसआईएस को समर्थन देने वाले पोस्‍टर मिले हैं।

अभी तक को पाकिस्‍तान में लश्‍कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के लिए ही समर्थन और उसके लिए ही आवाजें उठती थी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यहां पर आईएसआईएस के लिए भी जमीन तैयार हो रही है।

शरीफ का फार्म हाउस

नवाज शरीफ के लाहौर स्थित फार्महाउस से 15 किलोमीटर दूर दुनिया के खतरनाक आतंकवादी संगठन में तब्‍दील हो चुके आईएसआईएस का समर्थन करने वाले पोस्टर, स्टीकर लगे हुए नजर आए हैं। पाक अधिकारियों की ओर से भले ही लाहौर में शहर में आईएसआईएस की मौजूदगी को लेकर जांच शुरू हो गई है लेकिन उसकी मंशा अब धीरे-धीरे साफ नजर आने लगी है।

पढ़ें- जानिए कितना खतरनाक हो गया है इंडियन मुजाहिदीन

लाहौर की पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया है और आईएस पोस्टर एवं स्टीकर दिखने के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शरीफ के लाहौर के रायविंड आवास से 15 किलोमीटर दूर नवाब शहर एवं थोकार नियाज बेग में ‘खिलाफत मुबारक के उम्मा' लिखे पोस्टर एवं स्टीकर लगे दिखे। लाहौर के हुंजेरवाल और कनाल रोड के पास आईएस के समर्थन में रंगी दीवारें दिखीं ।

पुलिस ने शुरू की जांच

नगर के विभिन्न हिस्सों में आईएस के नाम पर दीवारों पर संदेश लिखने, पोस्टर एवं स्टीकर लगाने के लिए पुलिस ने अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पंजाब पुलिस के उपमहानिरीक्षक हैदर अशरफ ने बताया, नगर में आईएस के पोस्टर लगाने और दीवार पर लिखने वाले तत्वों के खिलाफ हमने प्राथमिकी दर्ज की है । पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इसके पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है।

पढ़े- Exclusive: नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्लैक' चला रहा आईएसआई

अशरफ ने कहा, हम इस सिलसिले में सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। बहरहाल खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि तहरीक- ए-तालिबान पाकिस्तान, सिपह-ए-शहाब, लश्कर-ए-झंगवी और कुछ अन्य सुन्नी समूह इसमें शामिल हो सकते हैं।

Comments
English summary
ISIS supporting posters found near Pakistan PM Nawaz Sharif house in Lahore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X