क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेल में रहते हुए ही लखवी ने अपने साथियों को दी थी 'गुड न्‍यूज'

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। मुबई हमलों के मुख्‍य अभियुक्‍त और गुरुवार को जमानत के बाद खुशी का अहसास करने वाले जकी-उर-रहमान लखवी को मिली जमानत के खिलाफ भले ही पाक सरकार हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर चुकी हो, लेकिन वह इस सच से मुंह नहीं मोड़ सकती कि जेल में रहते हुए भी लखवी को काफी सुविधाएं मिल रही थीं।

Zaki ur rahman

इसका सुबूत है कि जेल में रहने के दौरान ही लखवी एक बच्‍चे का पिता भी बन गया था। 26/11 के हमले में 166 लोगों की जान लेने वाले लखवी को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भारत की ओर से भी विरोध दर्ज कराया गया था।

भारत ने दर्ज कराया था विरोध

12 नवंबर 2012 को भारत ने पाक के सामने सवाल उठाया था कि जेल में रहते हुए लखवी आखिर कैसे एक बच्‍चे का बाप बन गया। लखवी को वर्ष 2009 में गिरफ्तार किया गया था और उस समय तक इस बात का कोई भी जिक्र नहीं था कि लखवी एक बच्‍चे का पिता भी है।

वर्ष 2010 में जेल में रहने के दौरान ही उसने अपने साथियों जिसमें अबु जुंदाल भी शामिल था, उन तक यह खुशखबरी पहुंचाई कि वह एक बच्‍चे का पिता बन चुका है।

लखवी के बारे में मिले सुबूतों के आधार पर भारत की ओर से पाक सरकार के सामने इस बात का विरोध दर्ज कराया गया था। इसके बाद से लेकर अभी तक पाक की ओर से इस बारे में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

जेल अथॉरिटीज ने किए थे खास इंतजाम

अबु जुंदाल जिसे दो वर्षों पहले गिरफ्तार किया गया था , भारत के लिए 26/11 में एक अहम गिरफ्तारी थी। जहां कसाब इन हमलों को अंजाम दे रहा था तो वहीं जुंदाल वह शख्‍स था जो कंट्रोल रूम में मौजूद था और जिसे हमले से जुड़ी हर बात मालूम थी।

मुंबई हमलों के दौरान हमलावरों को हिंदी सिखाने वाले जु्ंदाल ने एनआईए को पूछताछ में बताया था कि वर्ष 2010 में जब वह अडीयाला जेल में था, उसी समय लखवी ने उसे कॉल किया था। लखवी काफी खुश था और जब जुंदाल ने उससे पूछा तो उसने बताया कि वह बाप बन गया है।

लखवी ने जो कुछ भी जुंदाल को बताया उसके मुताबिक जेल अथॉरिटीज ने उसके लिए जेल में खास इंतजाम किए थे जिसके बाद उसकी सबसे छोटी पत्‍नी को जेल में आने की मंजूरी मिली थी। जुंदाल की मानें तो इस बात को जानने के बाद उसने लखवी को मुबारकबाद दी थी।

भले ही लखवी जेल में हो लेकिन कभी इस बात का इल्‍म शायद उसे नहीं हुआ था कि वह जेल में था। भारतीय एजेंसियों को जो सुबूत मिले हैं उसके मुताबिक वह जेल में आजाद घूमता था। उसे वह सभी सुविधाएं मिली थीं जो एक आतंकवादी को कभी नहीं मिलती हैं।

जेल में मिला था टीवी

इससे अलग भारत लगातार पाक को लखवी के पिता बनने से जुड़े कई सुबूत देता रहा लेकिन पाक पर कोई भी असर नहीं हुआ। जेल में रहते हुए लखवी ने एक टेलीविजन सेट तो मुहैया कराया ही गया था साथ ही साथ उसे कम्‍यूनिकेशन सिस्‍टम भी दिया गया था। अभी तक भारत को इन सबसे जुड़े सवालों का कोई भी जवाब नहीं दिया गया है।

लखवी पाक के लिए काफी अहम है कि वह अपने लिए जरूरी सभी चीजों का सेलेक्‍शन करता था। अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लखवी को पाक सरकार कितनी अहमियत देती थी। इन सब बातों के सामने आने के बाद इस बात पर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि सारे सुबूतों के बाद भी लखवी को पाक की कोर्ट की ओर से जमानत मिल गई।

Comments
English summary
When Zaki ur Rahman Lakhvi fathered a child while he was in Jail. He was living a comfortable life even in jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X