क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के लिए बैड है पाकिस्‍तान का गुड तालिबान

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। बुधवार को पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अच्‍छे और बुरे तालिबान के बीच कोई अंतर नहीं है। नवाज शरीफ ने टीटीपी के लिए गुड और बैड का प्रयोग किया हो, लेकिन यह बात भी सही है कि जो तालिबान भारत के लिए गुड तालिबान है, वहीं भारत के लिए बैड तालिबान साबित हो सकता है।

good-taliban-bad-for-india

क्‍या है गुड और बैड तालिबान

नवाज ने गुड तालिबान और बैड तालिबान का प्रयोग ऐसे ही नहीं किया बल्कि इसके पीछे पाक की एक सोची समझी रणनीति है। अफगानिस्‍तान से जब पश्चिमी फौजे चली जाएंगी तो एक तरह से तालिबान के हाथ इस क्षेत्र को नियंत्रित करने का रिमोट कंट्रोल आ जाएगा। नवाज इस बात को काफी बेहतरी से जानते हैं। ऐसे में तालिबान को कभी गुड तो कभी बैड करार देना पाक की रणनीति का अहम हिस्‍सा है।

गुड तालिबान
पाक के लिए गुड तालिबान वह संगठन है जिसका मुखिया है मुल्‍ला उमर जो पाक-अफगान सीमा पर ही कहीं छिपा हुआ है। जो कभी पाक के लोगों पर हमला नहीं करेगा।

बैड तालिबान

बैड तालिबान यानी टीटीपी जो पेशावर और कराची जैसे हमले करके पाक के लोगों को निशाना बनाने का मकसद रखता है।

गुड तालिबान और कश्‍मीर

पाक आर्मी अफगानिस्‍तान के मुल्‍ला उमर वाले तालिबान को ट्रेनिंग मुहैया करा रही है ताकि वह टीटीपी को परास्‍त कर सके। पाक सेना को उम्‍मीद है कि अगर वह नाटो सेनाओं के जाने के बाद से अफगानिस्‍तान और कश्‍मीर में लड़ाई जारी रख पाएगी तो वह सिर्फ मुल्‍ला उमर की वजह से ही हो सकेगा।

पाक के लिए गुड तालिबान भारत के लिए एक बड़ा खतरा है और पाक सेना के भारत के खिलाफ मकसदों को पूरा करने का जरिया। भारत भी इस बात से वाकिफ है कि टीटीपी को कमजोर करने के लिए आईएसआई लश्‍कर और मुल्‍ला उमर वाले तालिबान का प्रयोग कर रही है।

इस बात से जुड़ी कई बातें का खुलासा रिपोर्ट्स में हो चुका है जिसमें इस बात के संकेत मिले हैं कि पाक सेना टीटीपी को हराने के लिए मुल्‍ला उमर वाले तालिबान और लश्‍कर का प्रयोग कर रही है।

पाक के लिए आक्रामक हो गया है टीटीपी

पिछले कई वर्षों से पाक में होने वाले हालातों पर नजर रख रहे विशेषज्ञों की मानें तो टीटीपी अब काफी आक्रामक होता जा रहा है। वह पाक के साथ अपनी लड़ाई जारी रखने के पक्ष में है। वह इस बात से काफी खफा है कि पाक के संस्‍थान अमेरिका के समर्थन में हैं।

वाघा में हुआ हमला टीटीपी की ओर से भारत को दी गई बड़ी चेतावनी में से एक था। हालांकि जब इस हमले की पूरी एनालिसिस की गई तो पता लगा कि टीटीपी किसी भी कीमत पर पाक को सबक सिखाना चाहता है। इसी मकसद से उसने इस हमले को अंजाम दिया।

वहीं भारत की एजेंसियों के मुताबिक फिलहाल टीटीपी का अहम लक्ष्‍य पाकिस्‍तान है। वह खुद को सुरक्षित रखना चाहता है और ऐसे में वह कोई और कदम ऐसा नहीं उठाएगा जो उसे नुकसान पहुंचा सके।

Comments
English summary
It was Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif who called Tahrik-e-Taliban for talks. Nawaz on the other hand used terms like Good and Bad for Taliban.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X