क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान: 'उर्स के जुलूस का नेतृत्व हिंदू भी करते हैं'

दमादम मस्त कलंदर वाले बाबा के दर पर हुए हमले को लेकर एक सिंधी ने अपना दर्द बयान किया है.

By उत्तरा शाहनी - इतिहासकार
Google Oneindia News
शाहबाज कलंदर की दरगाह
Getty Images
शाहबाज कलंदर की दरगाह

भारत विभाजन से बेघर होने वाले सिंधियों के दिल और दिमाग में सिंध हमेशा मौजूद और गैरमौजूद रहता है.

भारत में सिंध के नाम से कोई भौगोलिक क्षेत्र नहीं है. लेकिन सिंध भारत के पश्चिमी सीमा की ओर से भारत में दाखिल होता है.

सरहद से लगे होने के बावजूद इंडियन पासपोर्ट वालों के लिए सिंध में दाखिल होना लगभग नामुमकिन है. मुंबई से लंदन जाना कराची पहुंचने से अधिक आसान है. हालांकि इन दो शहरों के बीच सदियों से व्यापार होता रहा है.

इस क्षेत्र में कभी स्थिरता नहीं रही है. इसकी मिट्टी की तरह, जो सिंध से उठती है और जाहिरा तौर पर आजाद इलाकों से गुजरकर दूसरी तरफ जा मिलती है. हमारी ख्वाहिशें और तमन्नाएं भी बनती बिगड़ती, दबती-उठती, इधर से उधर आती जाती रहती हैं.

दमादम मस्त कलंदर वाले बाबा के दर पर हमला

'मैंने ज़िंदगी में ऐसा ख़ौफ़नाक मंज़र नहीं देखा'

शाहबाज कलंदर की दरगाह
Getty Images
शाहबाज कलंदर की दरगाह

इसलिए जब मैं एक लम्बे सफर के बाद खबर पढ़ती हूँ कि सहून शरीफ को बम का निशाना बनाया गया है, जिसमें बच्चों सहित दूसरे लोग भी मारे गए हैं तो मुझे व्यक्तिगत दुख का एहसास होता है.

मेरे पिता सिंध के लरकाना में पैदा हुए थे और उनका बचपन बम्बई में बीता था.

मस्त कलंदर

उन्होंने मेरे वॉयस मेल पर एक पैगाम भेजा था और वह इस बारे में मुझसे बात करना चाहते थे. मैं कभी सहून नहीं गई हूं और उन्हें भी याद नहीं था कि क्या वह कभी बचपन में वहां गए हों. इसके बावजूद वो कहते हैं कि जब भी वह यह नाम सुनते हैं, उन्हें लगता है कि वे वहाँ जाते रहे हैं.

सहून, लाल शाहबाज कलंदर और झूले लाल कई सिंधियों के सुने सुनाए नाम हैं. हालांकि खुशी के मौके पर ये नाम दमादम मस्त कलंदर की शक्ल में दोहराए जाते हैं, जिसे आबिदा परवीन की आवाज़ ने एक नई जान बख्श दी है.

पहले भी दरगाहों पर खेला गया है ख़ूनी खेल

'पाकिस्तान ने मारे 100 से ज़्यादा चरमपंथी'

दरअसल ये सूफियाने नगमे इतना मकबूल हैं कि इसे पूरे दक्षिण एशिया में सिंधी और गैर सिंधी शौक से सुनते हैं. कई लोगों को ये तक पता नहीं यह सिंधी गीत है, और शायद अब यह सिंधी रहा भी नहीं और सहून शरीफ की तरह अब ये हर किसी का है.

सूफीवाद

लाल शाहबाज कलंदर, झूले लाल और सहून के इतिहास और परंपराएं इस कदर पेचीदे और गहरे हैं कि उनकी तमाम परतें खोलना, उसे हदों में बांधना और उसे वैज्ञानिक तरीके से 'जानना' नामुमकिन है.

सिंध के इतिहास के जानकार माइकल बेयोन कहते हैं, "सहून में सूफीवाद और शिव पंथ की धाराएं मिल जाती हैं. लाल शाहबाज के बारे में बहुत सी कहानियाँ हैं कि वह फारसी नस्ल के सूफी थे, जिनका नाम उस्मान मरवांदी था. दूसरे कहते हैं कि वो शिव पंथी साधु भर्तृहरि थे.

पाकिस्तान में दरगाह पर आईएस का हमला, 76 की मौत

सूफ़ी भी होते हैं पक्के मुसलमान

शाहबाज कलंदर की दरगाह
Getty Images
शाहबाज कलंदर की दरगाह

लाल शाहबाज का शाब्दिक अर्थ लाल बाज़ है. ये बाज़ आजाद रूह का प्रतीक है. इसके अलावा माताएं बच्चों को भी लाल के नाम से पुकारती हैं. उनके मजार पर हर शाम ढोलक की थाप पर सूफियाने गीत गाए जाते हैं जो पशुपतियों और रूमी के दरवेशों की याद दिलाता है.

सिंधियों की श्रद्धा

लाल शाहबाज को अक्सर झूले लाल भी कहा जाता है. ये नाम उनके मज़ार पर भी लिखा है. झूले लाल एक देवता का नाम भी है जिन्हें अक्सर एक मछली के ऊपर सवार दिखाया जाता है. बहुत से सिंधी उन के लिए श्रद्धा रखते हैं. और लोग उन्हें वरुण, विष्णु, कृष्ण और नाथ जोगियों के साथ जुड़ते हैं. लेकिन अक्सर उन्हें केवल लाल या सुर्ख महबूब के नाम से पुकारा जाता है.

लाल मेरी पत रखियो बना झूले लालन

सिंधड़ी दा, सहून दा, सख़ी शाहबाज कलंदर

हिंद सिंध परा तेरी नौबत बाजे...

शाहबाज कलंदर की दरगाह
Getty Images
शाहबाज कलंदर की दरगाह

ये नगमा हर दिन सभी हदों को तोड़ देता है. शिया, सुन्नी, हिंदू, हर कोई उनके मज़ार की ज़ियारत करता है. इस मज़ार का प्रधान सेवक एक हिंदू है. हर दिन शाहबाज कलंदर की मजार पर मिट्टी के दिए जलाए जाते हैं. लाल शाहबाज के उर्स पर तीन जुलूस निकाले जाते हैं.

सूफियाना गीत

एक के आगे सैयद घराने से ताल्लुक रखने वाला कोई व्यक्ति होता है, अन्य दो जुलूसों की अगुआई हिंदू करते हैं. सूरज ढलने के बाद मर्द-औरत मजार के आहते में सूफियाना गीत गाते हैं. बम धमाके के एक दिन बाद सूफियाना गीतों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया.

ये सूफियाना गीत कुछ लोगों के लिए असहनीय हो गए थे. ट्विटर पर सूफियाना गीतों के वीडियो शेयर हो रहे थे. और इस पर तरह-तरह के कॉमेंट्स आ रहे थे. कुछ में इसे शिर्क (खुदा की जात में किसी और को शामिल करना) करार दिया जा रहा था.

शाहबाज कलंदर की दरगाह
AFP
शाहबाज कलंदर की दरगाह

विस्फोट के बाद ये आवाज आनी शुरू हो गईं, "में विस्फोट की निंदा करता हूं मगर वहां जो हो रहा था वह शिर्क है..."

'वे नाचते क्यों हैं?'

'महिलाएं सरे आम क्यों नाचती हैं?'

'फकीरों ने भांग पी रखी है.'

'यह शिर्क है.'

'यह गुनाह है.'

कत्लेआम

क्या किसी फकीर ने किसी सूफियाना गीत गाने वाले या खुदा में खो जाने वाले बुजुर्ग ने किसी मठ या मजार को धमाके से उड़ाया है या इतने लोगों का कत्लेआम किया है? मजहब के कुछ रखवालों को अपने ख्यालात और टिप्पणियों के जरिए इस तरह की हिंसा को भड़काने की कोई चिंता नहीं है.

इससे फर्क नहीं पड़ता कि सहून में जो हो रहा था वह शिर्क था या गुनाह. जैसा कि बेयोन कहते हैं कि कलंदर को मानने वालों की श्रद्धालुओं के भीतर किसी तरह का दोष ढूंढने की कोशिश कर रहे थे.

सहून शरीफ कायम है, इस रूपक के रूप में मानव संबंध में सब कुछ संभव है. इंसानों के बीच एक ऐसा संबंध जो मजहबी बंधनों में नहीं बांधा जा सकता. न ही धार्मिक और संस्कृति जैसे शब्द इसके इर्द-गिर्द घेरा डाल सकते हैं.

यह है, और रहेगा, चाहे मौत आए या बर्बादी.

(उत्तरा शाहनी वकील हैं और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से सिंध और बंटवारे पर पीएचडी कर रही हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
hindu take participation urs in pakistan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X