क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर हाफिज सईद ने दी भारत पर हमलों की धमकी और फिर खामोश पीएम नवाज

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। अगर भारत को लगता है कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लश्‍कर-ए-तैयबा के चीफ और मुंबई हमलों के मास्‍टरमाइंड हाफिज सईद पर कोई कार्रवाई करेंगे, तो यह सिर्फ एक खुशफहमी से ज्‍यादा कुछ नहीं है।

hafiz-saeed-india-kashmir-pakistan

कश्‍मीर के नाम पर निकाली रैली

हाफिज सईद ने पठानकोट की तर्ज पर और हमलों की चेतावनी देने के ठीक एक दिन बाद फिर भारत को अपने अंदाज में धमकाया है।हाफिज सईद ने जमात-उद-दावा के लोगों ने लाहौर, फैसलाबाद, इस्लामाबाद, कराची, पेशावर और मुजफ्फराबाद शहरों में 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के मौके पर रैलियां निकालीं।

कभी भी हाफिज सईद पर एक्शन नहीं लेगा पाकिस्तान

जेयूडी के सरगना हाफिज सईद ने इस्लामाबाद में रैली का नेतृत्व किया, जबकि उसके रिश्तेदार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की ने लाहौर में अपने समर्थकों को संबोधित किया।

सत्तारूढ़ पीएमएल-एन, जमात-ए-इस्लामी और दूसरे राजनीतिक दलों एवं धार्मिक समूहों ने भी कश्मीरियों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए रैलियां निकालीं।

जेयूडी ने लाहौर में भी कई शिविरों का आयोजन किया जहां बड़े पर्दे लगाकर कश्मीर में होने वाले अत्याचारों के बारे में वीडियो दिखाए गए।

भारत का आभारी पाक

मीरपुर में एकजुटता कश्मीरी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सईद ने कहा था कि पाकिस्तान को कश्मीरी चरमपंथी नेता सैयद सलाहुद्दीन का आभारी होना चाहिए जो यूनाइटेड जिहाद काउंसिल (यूजेसी) का प्रमुख है।

इसने दो जनवरी के पठानकोट वायुसेना ठिकाने पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक ने कहा, सैयद सलाहुद्दीन पाकिस्तान का बड़ा शुभचिंतक है।

सईद ने कहा कि पठानकोट वायुसेना एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी स्वीकार करके पाकिस्तान को परेशानी से बाहर निकाला है।

पाकिस्तान को उनका आभारी होना चाहिए। सईद ने धमकी दी कि अगर कश्मीर में युद्ध आगे बढ़ता है तो इसकी भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वह जेयूडी सरगना पर अंकुश लगाए।

और तेज होगी कश्‍मीर की लड़ाई

सईद ने कहा, कश्मीर दिवस के मौके पर मैं आजादी की लड़ाई को और तेज करना चाहता हूं। पाकिस्तान में हर बच्चा कश्मीर की आजादी के लिए कुर्बानी देने को तैयार है।

उसने कहा, हमारा संविधान भी हमसे कश्मीरियों की उनकी आजादी की लड़ाई में सहयोग की मांग करता है। सईद ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी कहा कि वह भारत के साथ संबंध खत्म करे।

कश्मीर के आजाद होने तक भारत के साथ कोई संबंध नहीं होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र ने जेयूडी को एक आतंकी संगठन घोषित कर रखा है और सईद को दिसंबर 2008 में एक आतंकवादी भी घोषित किया था।

अमेरिका ने उसके सिर पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम रखा है। उसने नवंबर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश रची थी जिसमें 166 लोग मारे गए थे। पर, वह पाकिस्तान में खुला घूम रहा है।

Comments
English summary
Lashkar Chief Hafiz Saeed again threatens India in a rally on Kashmir Solidarity Day. It is to be remembered that India has asked Pakistan to control Hafiz Saeed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X