क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ से पहले मिलेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप

पाकिस्‍तान ने की है सऊदी अरब से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की मुलाकात की रिक्‍वेस्‍ट। पाक मीडिया का दावा सऊदी अरब कर रहा है मुलाकात का समर्थन।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपनी पहली विदेश यात्रा पर सऊदी अरब पहुंच चुके हैं। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि रविवार को पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की मुलाकात हो सकती है।

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं पाकिस्‍तान के पीएम नवाज शरीफ से पहले मिलेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप

पाकिस्‍तान ने की है सऊदी अरब से मिन्‍नतें

पाकिस्‍तान की ओर से सऊदी अरब से यह रिक्‍वेस्‍ट की गई है कि वह नवाज और ट्रंप की मुलाकात करा दें। ट्रंप रविवार को रियाद में एक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे और इसी सम्‍मेलन से अलग ट्रंप और नवाज की मुलाकात की बातें हो रही हैं। इस सम्‍मेलन को 'अरब-नाटो सम्‍मेलन' कहा जा रहा है। पाकिस्‍तान के अखबार डॉन की ओर से कहा जा रहा है कि कि पाक सरकार के सूत्र सऊदी अरब से मिन्‍नतें करने में लगे हुए हैं कि किसी तरह से ट्रंप और नवाज की मुलाकात हो जाए। सूत्रों की मानें तो शरीफ इस मुलाकात में कश्‍मीर में चरमपंथ, आतंकवाद और मानवाधिकारों के उल्‍लंघन का मुद्दा राष्‍ट्रपति के सामने उठा सकते हैं। दरअसल शरीफ उन 54 नेताओं में शामिल हैं जिन्‍हें रविवार को हो रहे अरब इस्‍लामिक अमेरिकन समिट में सऊदी के सुल्‍तान सुलेमान बिन अब्‍दुल अजीज की ओर से इनवाइट किया गया है। ट्रंप इस दौरान 54 देशों के नेताओं को भी संबोधित करेंगे।

एतिहासिक है ट्रंप का यह दौरा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप राष्‍ट्रपति बनने के बाद एतिहासिक सऊदी अरब की यात्रा पर हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप का यह दौरा इसलिए भी एतिहासिक है क्‍योंकि वह पहली बार यहूदियो, ईसाईयों और मुसलमानों के करीब आने के लिए एक साथ सऊदी अरब, इजरायल और वेटिकन सिटी का दौरान करेंगे। मुसलमानों के खिलाफ कड़े तेवर अपनाने वाले ट्रंप का यह दौरा दुनिया के अलग-अलग धर्मों में भरोसा रखने वालों को एक साथ लाने के मकसद से है। ट्रंप सऊदी अरब में बताएंगे कि इस्‍लाम के लिए उनका शांतिपूर्ण नजरिया क्‍या है। ट्रंप से पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपतियों ने अपने पड़ोसी देश कनाडा या फिर मैक्सिको को अपने पहले आधिकारिक दौरे के लिए चुना है।

{promotion-urls}

English summary
Pakistan media says US President Donald Trump to meet Prime Minister Nawaz Sharif in Saudi Arabia on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X