क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक से ब्लॉग- 'यूपी के शेर क्या चिकन के बाद घास खाएंगे?'

यूपी में 'अवैध' बूचड़खानों पर कार्रवाई पर पाकिस्तान से वुसतुल्लाह खान का ब्लॉग.

By वुसतुल्लाह खान - पाकिस्तान से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
Google Oneindia News

लतीफा है कि खाड़ी के एक देश में पर्यटक के हाथ से कैमरा गिर पड़ा जब उसने देखा कि चिड़ियाघर के पिंजड़े में बंद शेर के आस-पास केले पड़े हैं और साथ वाले पिंजड़े में जो बंदर है वो गोश्त के टुकड़े सूंघ-सूघ कर सलाखों से रगड़ रहा है.

पर्यटक ने चिड़ियाघर के डायरेक्टर से पूछा कि ये क्या तमाशा है?

डायरेक्टर ने कहा कि दरअसल ये शेर बंदर का रूप अपनाकर और वो बंदर शेर के वीज़े पर हमारे देश में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़े गए.

इसलिए अब हम शेर को केले देते हैं और बंदर को गोश्त.

लेकिन उत्तर प्रदेश के मांसखोर शेरों को ये समझाना बहुत मुश्किल है कि उन्हें अचानक से बीफ के बजाय चिकन क्यों मिलने लगा.

योगी की 'सख़्ती' में कैसे दिखेगा 'मेड इन इंडिया'!

'अपवित्र' मांस-व्यापार के ख़िलाफ़ 'पवित्र अभियान'

मांस उद्योग
Getty Images
मांस उद्योग

मेरी लखनऊ के टुंडे बीफ कबाब के रसिया लोगों से हाथ जोड़कर विनती है कि अगर वो चिड़ियाघर में किसी शेर को चिकन खाते देखें तो उस पर रहम खाते हुए हरगिज़ बीफ का टुकड़ा न फेंकें.

जैसा देश वैसा भेस

वरना ये शेर दादरी का अखलाक अहमद न बन जाए. ज्ञानी बताता है कि इंसानों की तरह जानवर भी जैसा देश वैसा भेस बनाने की काबिलियत रखते हैं.

मसलन आपने देखा होगा कि सड़क पर घूमते गाय, बैल और बकरी को सब्जी न मिले तो कागज, कचरा और प्लास्टिक बैग भी खा लेते हैं.

मगर वही कागज और बैग खाकर तुरंत मर क्यों जाते हैं, इस बारे में वैज्ञानिक भी चुप हैं. कहते हैं कि शेर का पेट खराब हो तो वह घास पर मुंह मारता है.

इसलिए उम्मीद है कि यूपी का शेर जब चिकन खा-खाकर पेट खराब कर लेगा तो फिर वो घास खाना शुरू कर देगा.

अवैध बूचड़खानों को गंदगी नहीं फैलाने देंगेः योगी

सोशलः 'तुम मुझे शराब दो, मैं तुम्हें कबाब दूंगा'

मांस उद्योग
Getty Images
मांस उद्योग

कौन जानता है कि उसकी अगली नस्ल वेजिटेरियन पैदा हो और बीफ से उतनी ही नफ़रत हो जितनी किसी योगी को हो सकती है.

डीएनए में मांसखोरी

मेरी अपनी रिसर्च बताती है कि गाय, बैल, भैंस वगैरह दिखने में तो जानवर हैं पर असल में वेजिटेबल हैं.

गाय का बच्चा पैदा होते ही सिर्फ दूध पीता है और घास और चारा खाता है और इसी चारे से उसके टिशूज बनते हैं.

लिहाजा, जिसे हम गाय, बैल या भैंस समझते हैं, वो दरअसल ही इसी वेजिटेबल की प्रोसेस्ड शक्ल है जो इस जानवर ने जिंदगी भर खाई.

कोई भी ज्ञानी अगर किसी गाय, भैंस या बकरी के डीएनए में मांसखोरी का निशान साबित कर दे तो जो जाहिल की सजा, वही हमारी.

इटावा में चिकन पर ज़िंदा हैं 'मुलायम के शेर'

सत्ता संभालते ही दिखने लगी योगी स्टाइल

मांस उद्योग, मांसाहार
Getty Images
मांस उद्योग, मांसाहार

मगर मेरी ये वैज्ञानिक दलील कौन सुनेगा?

शायद चेन्नई के आसिफ बिरयानी सेंटर में इस समय बीफ भंभोरने वाला अन्ना भी नहीं जो दरअसल सब्जी को मांस समझकर खा रहा है.

यूपी में अवैध बीफ बेचने वालों का कोराबार बिलकुल बंद हो जाना चाहिए. मगर पूरे स्टेट में सब्जी की भी कोई गैरकानूनी दुकान है कि नहीं? आप ये मसला सुलटाते रहिए.

मैं तो आज अपने यार सुनील शंकर के यहां बीफ बिरयानी खाने जा रहा हूं. अजब राजस्थानी हैं. कराची में पीढ़ियों से आबाद हैं. बीफ खाता है और खुद को हिंदू भी समझता है.

हालांकि मैंने उसे अपनी वेजिटेबल्ड बीफ की थिअरी अब तक नहीं बिताई.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Blog from pakistan on action regarding illegal slaughter house.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X