क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन है चीन का 'चहेता' आतंकी और उरी का मास्‍टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। चीन ने एक बार फिर से इस ओर इशार कर दिया है कि भले ही भारत यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में जैश-ए-मोहम्‍मद के कमांडर मौलाना मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की अपील करे, वह किसी भी सूरत में इसे कामयाब नहीं होने देगा।

who-is-maulana-masood-azhar

पढ़ें-चीन क्यों नहीं चाहता मसूद अजहर पर बैन, ये हैं 6 वजहेंपढ़ें-चीन क्यों नहीं चाहता मसूद अजहर पर बैन, ये हैं 6 वजहें

भारत के लिए नासूर बना अजहर

पहले इस वर्ष की शुरुआत में पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला और फिर 18 सितंबर को जम्‍मू कश्‍मीर के उरी स्थित आर्मी बेस कैंप पर आतंकी हमला, दोनों में ही भारत ने मसूद अजहर को मास्‍टरमाइंड माना है।

पढ़ें-लश्‍कर के चीफ और खतरनाक आतंकी हाफिज से जुड़ीं खास बातें पढ़ें-लश्‍कर के चीफ और खतरनाक आतंकी हाफिज से जुड़ीं खास बातें

मसूद अजहर वही आतंकी है जिसे वर्ष 1999 में एयर इंडिया की फ्लाइट आईसी814 की हाइजैकिंग के समय भारत ने छोड़ा था। आज वही आतंकी भारत के लिए नासूर बन गया है।

लश्‍कर-ए-तैयबा की तर्ज पर अब वह भी कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। किसी को यकीन नहीं होता है कि एक हेडमास्‍टर का बेटा भारत का मोस्‍ट वांटेड आतंकी भी बन सकता है।

पढ़ें-पाक के पास रूस को जाने से रोकने के लिए पीएम मोदी का ब्‍लूप्रिंटपढ़ें-पाक के पास रूस को जाने से रोकने के लिए पीएम मोदी का ब्‍लूप्रिंट

पहली बार वर्ष 1994 में सुना गया नाम

पठानकोट आतंकी हमले से पहले इस आतंकी का नाम भारत में पहली बार वर्ष 1994 में सुना गया था। आज भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना ही जैश का एकमात्र मकसद बन चुका है।

आइए आज आपको बताते हैं कि कौन है मसूद अजहर और कैसे उसने आतंक को दुनिया के कोने-कोने तक फैलाने का काम किया।

पढ़ें-आतंकवाद और एनएसजी के मुद्दे पर चीन का दोहरा रवैया आया सामनेपढ़ें-आतंकवाद और एनएसजी के मुद्दे पर चीन का दोहरा रवैया आया सामने

पिता हेडमास्‍टर और बेटा निकला आतंकी

  • मौलाना मसूद अजहर भारत के टॉप 10 मोस्‍ट वांटेंड क्रिमिनल्‍स की लिस्‍ट में है।
  • अजहर जैश-ए-मोहम्‍मद का फाउंडर है और यह संगठन पीओके से अपनी गतिविधियों को संचालित करता है।
  • जुलाई 1968 को पाकिस्‍तान केबहावलपुर में अजहर का जन्‍म हुआ और वह अपने माता-पिता की 10वीं संतान है।
  • मसूद अजहर के पिता अल्‍लाह बख्‍श शब्‍बीर सरकारी स्‍कूल में हेडमास्‍टर थे।
  • मसूद अजहर के परिवार का बहावलपुर में ही डेयरी और पॉल्‍ट्री का बिजनेस था।
  • स्‍कूल की पढ़ाई के बाद अजहर को कराची के बानूरी के जामिया उलूम-उल-इस्‍लामिया में भेजा गया।
  • यहीं से उसने खुद को हरकत-उल-अंसार की गतिविधियों में सक्रियता बढ़ाना शुरू किया।
  • मसूद अजहर ने हरकत-उल-मुजाहिदीन की तरफ सोवियत-अफगान युद्ध में हिस्‍सा लिया और फिर टॉप लीडर बना।
  • मसूद अजहर दुनिया में इस्‍लामिक देश बनाने के मकसद से पैसा जुटाता और आतंकियों की भर्ती करता।
  • मसूद अजहर ने सोमालिया के आतंकी संगठनों के लिए फंड इकट्ठा किया और उनके लिए काम किया।
  • वर्ष 1994 में भारत ने श्रीनगर में उसकी गिरफ्तारी कई आतंकी कानून के तहत की।
  • वर्ष 1999 में भारत को उसे एयर इंडिया फ्लाइट की हाइजैकिंग के बाद उसे रिहा करना पड़ा।
  • पाक सरकार ने मसूद अजहर को देश आने की इजाजत दी क्‍योंकि वहां उसके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं था।
  • आज मसूद अजहर पाक में आजाद घूमता है और कई शहरों में खुलेआम रैलियां करता है।
  • वर्ष 2001 में भारत की संसद पर हुए आतंकी हमले के पीछे भी उसका ही हाथ था।
  • वर्ष 2001 से 2002 तक पाक ने उसे हिरासत में रखा लेकिन कोई केस नहीं था इसलिए रिहा कर दिया
Comments
English summary
China again has indicated that he will not support India's bid to declare Jaish-e-Mohammad commander Maulana Masood Azhar a globlal terrorist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X