क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी बेहतर या केजरीवाल? हुई जमकर बहस और ट्रेन में भिड़ गये यात्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) नरेन्द्र मोदी बेहतर या अरविद केजरीवाल ? इस सवाल का जवाब तो खुदा के पास ही होगा, पर आगामी दिल्ली विधानसभा के चुनाव को लेकर रेलों के डिब्बे भी खूब गुलजार हैं। इनमें भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर खूब गर्मागर्म बहसें हो रही हैं। हाल ही में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में पिछले दिनों दो यात्री नरेंद्र मोदी व अरविंद केजरीवाल के समर्थन में चर्चा के दौरान आपस में भिड़ गए। इससे बोगी में अफरा-तफरी मच गई।

हिरासत में लिया

ट्रेन के मुगलसराय पहुंचने पर जीआरपी ने घायल की तहरीर पर दूसरे यात्री को हिरासत में ले लिया। हालांकि पूछताछ के बाद रिहा कर दिया।मालूम चला है कि नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के एसी प्रथम श्रेणी में सवार दो यात्री दिल्ली में विधानसभा चुनाव की चर्चा करने लगे।

यात्री भिड़े

ट्रेन इलाहाबाद स्टेशन से जैसे ही खुली, तो बोगी में अरविंद केजरीवाल व नरेंद्र मोदी की तारीफ व हार जीत के आकलन करते-करते दोनों यात्री भिड़ गए। यही नहीं अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतरे अवतार सिंह ने सामने बैठे यात्री पर हाथ चला दिया। जिसके बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इससे दोनों यात्री गुत्थमगुत्थी करने लगे। इससे बोगी में अफरा-तफरी मची गई।

जानकारी के मुताबिक, टीटीई ने इसकी सूचना मुगलसराय कंट्रोल को दिया। ट्रेन बजे मुगलसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही पीड़ित यात्री की शिकायत पर जीआरपी ने अवतार सिंह को हिरासत में ले लिया। हालांकि पूछताछ करने के बाद यात्री को छोड़ दिया।

63 महिलाएं चुनाव मैदान में

इस बीच, दिल्ली के चुनावी दंगल में 63 महिला प्रत्याशी मैदान में है। 2013 में हुए चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों ने 71 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था।

मालूम चला है कि विधानसभा चुनाव के लिए कुल 924 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें से 693 नामांकन सही पाए गए थे। नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया था। अब 673 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों में 610 पुरुष और 63 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। आयोग के मुताबिक 2013 में हुए चुनावों में 810 प्रत्याशी मैदान में थे। इन प्रत्याशियों में 71 महिलाएं थी और 739 पुरुष प्रत्याशी थी।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi or AAP leader Arvind Kejriwal? Passengers fight in running train.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X