क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकी का आरोप, चिप लगाकर पुलिस ने बना दिया रोबोट, सुनाई देती है गंदी गालियां

Google Oneindia News

delhi police
नयी दिल्ली। आपको अक्षय कुमार की फिल्म कमब्ख्त इश्क मूवी याद होगी, जिसमें एक ऑपरेशन के दौरान अक्षय के पेट में एक्ट्रेट करीना कपूर की घड़ी छूट जाती है और उन्हें हर वक्त मंगलम-मंगलम की धुन सुनाई देती है। ये तो फिल्मी फंडा था, जहां कुछ भी हो सकता है, लेकिन अगर असलीयत में आपको ऐसा सुनने को मिले तो क्या आप विश्वास करेंगे।

आतंकी अब्दुर्रहमान उर्फ मो. इकबाल ने दिल्ली पुलिस पर इसी तरह का आरोप लगाया है। आतंकी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने उसके दिमाग में चिप फिट पर उसे रोबोट बना दिया है। वो उसका इस्तेमाल रोबोट की तरह कर रही है। यही नहीं, आतंकी का कहना है कि इसकी वजह से उसे नींद नहीं आती और गंदी गालियां सुनाई पड़ती हैं।

दिल्ली पुलिस की इस हरकत के बाद आतंकी ने कोर्ट से गुजारिश की है कि ऑपरेश के जरिए उसके दिमाग से चिप को बाहर निकाला जाए। आपको बता दें कि देश द्रोह, साजिश रचने और हत्या के प्रयास के मामले में लखनऊ जेल में बंद शामली के आतंकी अब्दुर्रहमान उर्फ मो. इकबाल ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने ऑपरेशन के जरिए उसके शरीर में एक मैग्नेटिक चिप फिट करा दी है। उसका आरोप है कि इस चिप की वजह से उसकी जिंदगी रोबोट जैसी हो गई है।

उसे रात को नींद नहीं आती, गंदी गालियां सुनाई देती है। ऐसे में इकबाल ने अदालत से गुजारिश की है कि ऑपरेशन के जरिए उसके दिमाग से चिप निकलवाई जाए। आतंकी की गुजारिश पर विशेष न्यायाधीश ने रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने उसे 21 मार्च 2008 को उसे गिरफ्तार किया था। तब बिना मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए उसे दो माह से ज्यादा वक्त तक कस्टडी में रखा। आतंकी के आरोप के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन के जरिए उसके सिर, आंत और अपेंडिक्स के पास मैग्नेटिक चिप लगवा दिए है।

Comments
English summary
Terrorist Iqbal allegations on Delhi police of making him a Robert by inserting chip in his body.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X