क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Post Card: आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम

Google Oneindia News

बविता झा

सब-एडिटर
लेखक परिचय- मैं वनइंडिया में सब-एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। ई-मेल के इस दौर में मैंने उस पोस्ट कार्ड को चुना है, जिसे लोग शायद भूल चुके हैं। मेरा यह पोस्ट कार्ड हर हफ्ते आम जनता की आवाज़ बनकर संबंध‍ित अध‍ि‍कारी, नेता, आदि तक जायेगा। छोटी सी समस्या हो या कोई बड़ा मुद्दा, इस पोस्ट कार्ड के माध्यम से आप भी अपनी बात रख सकते हैं।

पोस्ट कार्ड में आज हम लिख रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम खुला पत्र। इस पत्र के जरिए हम उनके सामने दिल्ली की उस समस्या को उठा रहे हैं जिसके सारे दिल्लीवासी परेशान है। सार्वजनिक जगहों पर शराबियों और जुआरियों के अवैध कब्जे को लेकर आज हम मुख्यमंत्री को खत लिख रहे हैं।

सेवा में,

श्रीमान अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री
नई दिल्ली

विषय: दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर शराबियों और जुआरियों के अवैध कब्जे के संबंध में।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि बीते देश की राजधारी दिल्ली इन दिनों एक अलग की समस्या से जूझ रही है जिसपर ना तो यहांकी पुलिस ध्यान दे रही है और न ही नगर निगम प्रशासन। हालात ऐसे है कि हमारे पास आपको पत्र लिखने के अलावा कोई चारा न दिखा। दिल्ली की सार्वजनिक जगहों पर शारबियों और जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया है। फिर चाहे वो बस स्टैंड हो या पब्लिक पार्क।

डीडीए पार्कों में दिनभर जुआरियों की महफिल जमी होती है। अलग-अलग गुटों में ये लोग पूरे पार्कों पर कब्जा बना लेते हैं। बच्चों का खेलना तो दूर पार्क टहलने लायक तक नहींरह जाता। महिलाएं और लड़कियां वहां जाने से कतराती है तो बच्चों को पार्कों में ले जाने से डर लगता है।

जुआ खेलने के साथ-साथ इनमें से कई लोग वहीं शराब पीने और सिगरेट-बीड़ी तक पीते हैं। वहीं हाल डीटीसी बस स्टैडों का भी है। बस स्टैंडों के पीछे ये लोग जुआ और ताश खेलते हैं। ऐसे में इन शरारती लोगों की मौजूदगी की वजह से वहां बस के लिए इंतजार करना किसी कठिन परीक्षा से कम नहीं। शाम के वक्त हालात और गंभीर हो जाते हैं। पार्कों के सामने लोग अपनी-अपनी गाड़ियां लगाकर धड़ल्ले से शराब पीते दिख जाते हैं।

दिल्ली पुलिस से शिकायत करने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई एक्शन नहीं हो पाया है। ऐसे में आपसे गुजारिश है कि कॉपा कर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें। ताकि की दिल्ली जिसे रेप कैपिटल की संज्ञा दी गई है वो अपनी तस्वीर बदल सके। महिलाओं और बच्चों को कहीं आने-जाने में झिझक न हो। हमें उम्मीद है कि आप की सरकार इस दिशा में अवश्य कोई कदम उठाएगी।

भवदीय
बविता झा
(संपूर्ण दिल्ली की ओर से )

About Post Card: पोस्ट कार्ड वनइंडिया का वो कॉलम है, जिसमें खुले पत्र के माध्यम से समस्या को उठाया जाता है और ट्व‍िटर, फेसबुक के माध्यम से जिम्मेदार मंत्री, अध‍िकारी, आदि तक पहुंचाने का काम किया जाता है। यदि आप पोस्ट कार्ड के माध्यम से अपनी बात रखना चाहते हैं, तो हमें लिख भेजें [email protected] पर। सबजेट लाइन में Post Card लिखना मत भूलें। यदि आप हमें पत्र भेजेंगे तो अगले पोस्टकार्ड पर आपका नाम और तस्वीर होगी।

Comments
English summary
This wee in Post Card we are sending open letter to Cheif Minister of Delhi Shri Arvind Kejriwal. Raising the issue of illegal and unwanted activities on Bus stop and Public Parks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X