क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

और अब खुला रोटी बैंक, खाइये मुफ्त में खाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) अभी कुछ दिन पहले कोलकाता में वित मंत्री अरुण जेटली ने बंधन बैंक का श्रीगणेश किया। मीडिया ने उसे खूब कवर किया। पर राजधानी में कुछ समय पहले शुरू हुए रोटी बैंक की कहीं चर्चा नहीं है।

ये उत्तर दिल्ली के आजादपुर मंडी में खोला गया है। इसे कुछ समाजसेवियों ने खोला है। नाम रखा रोटी बैंक। यहाँ आकर कोई भी भूखा पेट भर खाना खा सकता है और अपने काम पर जा सकता है।

हर गली में रोटी बैंक

इस रोटी बैंक की स्थापना में आस पास के मोहल्ले के लोग राज कुमार भाटिया नामक सज्जन को क्रेडिट देते हैं। भाटिया चाहते हैं कि अगर हर गली मोहल्ले में रोटी बैंक खुल जाएँ तो इस शहर में आया आदमी अपना आत्मसम्मान खोये बिना रोटी खा कर अपने काम पर जा सकता है या जीवन बसर कर सकता है।

रोटी बैंको चलाने में भाटिया को उनके करीबी सहयोग करते हैं। रोटी बैंक दाल और भरपेट रोटी की सुविधा देता है। इसमें कोई शक नहीं है कि भले हीदिल्ली देश की राजधानी है लेकिन कम लोग जानते होंगे की ये शहर हर तरह की सुख सुविधाओं के बावजूद गरीबों, बेसहारा, लाचारों और नशे की लत से धीरे- धीरे हर रोज़ मरने वालों की भी राजधानी है।

अब दादी की रसोई में खाइये 5 रूपए में पेटभर खाना

लड़ते भूख से

वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हबीब अख्तर कहते हैं कि यहाँ सैकड़ों लोग हर दिन भूख से लड़ते हैं। इन्हें बचाने की कुछ कोशिशों में एक कोशिश है रोटी बैंक। भाटिया कहते हैं किरोटी आत्मीयता और अपनेपन का सन्देश देती है। सक्षम हो जाने पर दूसरों को रोटी खिलाने का जज्बाभी देती है।

रोटी बैंक आजादपुर मंडी का पता- शॉप नंबर मेट्रो पिलर 15 मौसमी शेड आजादपुर मंडी, दिल्ली। राजधानी के एक और सामाजिक कार्यकर्ता अवतार सिंह ने बताया कि वे भी अपने मित्रों के साथ मिलकर रोटी बैंक की तर्ज पर ईस्ट दिल्ली में रोटी बैंक खोलना चाहेंगे।

Comments
English summary
Now Roti Bank opened in Capital. You can have enjoy food there without paying anything there. It is started recently. It has a office in North Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X