क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BJP बनाने चली सरकार तो केजरीवाल को लगी मिर्ची, LG पर उठाए सवाल

Google Oneindia News

arvind kejriwal
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने की दिशा में कवायत तेज कर दी है। कांग्रेस विधायकों से मिलकर भाजपा जल्द दिल्ली में सरकार बना सकती है। भाजपा जहां सरकार बनाने की तोड़-जोड़ की राजनीति कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिर्ची लग गई है। आम आदमी पार्टी भाजपा पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा रही है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए ना केवल भाजपा पर उंगली उठाई है बल्कि उफपराज्यपाल नजीब जंग पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। उपराज्यपाल पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि अगर किसी पार्टी ने पहले ही सरकार के गठन से इनकार कर दिया है, तो क्या उपराज्यपाल उसी विधानसभा में उस पार्टी को दोबारा बुला सकते हैं।

क्या उपराज्यपाल को पहले समर्थन देने वाले विधायकों की सूची नहीं मांगनी चाहिए, वर्ना उपराज्यपाल एक पार्टी का साथ देते नजर नहीं आएंगे। केजरीनाल ने सवाल खड़ा किया है कि ऐसे में जब किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं है, ऐसी सूरत में उपराज्यपाल की ओर से सरकार बनाने का न्योता खरीद-फरोख्त को बढ़ावा देना नहीं है।

भाजपा पर उपराज्यपाल पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि मैंने उपराज्यपाल से सभी 'आप' विधायकों के साथ मिलने का समय मांगा है, हमें उनके जवाब का इंतजार है। केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के नबंर दो के नेता मनीष सिसौदिया ने भी कहा है कि मौजूदा वक्त में दिल्ली विधानसभा को भंग करे नए सिरे से चुनाव कराने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।

केजरीवाल के सवालों पर नाराजगी जाहिर करते हुए भाजपा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केजरीवाल के दावे गलत हैं। पार्टी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा है कि हमें उपराज्यपाल ने नहीं बुलाया है। उन्होंने कहा कि क्या अगर केजरीवाल के दावे गलत साबित होते हैं, तो वह जनता से माफी मांगेंगे।

Comments
English summary
Amid reports that the BJP will take the final call on forming the government in Delhi after Prime Minister Narendra Modi returns from Brics summit in Brazil, AAP chief Arvind Kejriwal posed a number of questions for Delhi Lieutenant Governor Najeeb Jung.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X