क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: साढ़े 22 करोड़ की लूट का खुलासा, एटीएम कैश वैन का ड्राइवर गिरफ्तार

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। राजधानी दिल्ली में एक निजी बैंक की कैश वैन से सबसे बड़ी लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई रकम 22.5 करोड़ भी बरामद कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि कैश वैन का चालक ही था जिसकी पहचान प्रदीप शुक्ला के रूप में हुई है। गिरफ्तारी ओखला से हुई है। आरोपी ने ओखला मंडी के एक गोदाम में रकम छुपाए थे।

बैंगलोर में क्लब की मेंबरशिप लेने गई महिला से दो सिक्योरिटी गार्ड्स ने किया गैंगरेप

Cash Van Driver in Delhi Who Fled With Rs. 22.5 Crore Arrested
जानकारी के मुताबिक मामला गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास गुरुवार की है। शाम को कैश वैन एटीएम में पैसे डालने आई थी। कैश वैन के गार्ड ने टॉयलेट जाने के लिए पहले गाड़ी रुकवाई और ड्राइवर ने यू टर्न लेकर आने की बात कही और फरार हो गया। वैन में 22.5 करोड़ रुपये मौजूद थे।

गार्ड विनय पटेल ने मामले की जानकारी एक्सिस बैंक के लिए काम कर रही सुरक्षा एजेंसी के अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसी बैंक का पैसा ले जाया जा रहा था। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी विकासपुरी शाखा से करीब 38 करोड़ रूपये के साथ चार कैश वाहन भेजे थे और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की ओर जा रहे वैन (डीएल 1एलके 9189) से 22.5 करोड़ रूपये ले जाया जा रहा था। फौरन जांच शुरु हो गई तो गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास कैश वैन तो मिल गई लेकिन वैन में रखे गए पैसे गायब थे।

11 हजार छोड़कर पूरा कैश बरामद

22.5 करोड़ की लूटी गई रकम में से पुलिस ने 11 हजार छोड़कर पूरे पैसे बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार ड्राइवर ने उन 11 हजार रुपयों से कुछ कपड़े और एक घड़ी खरीदी थी। वो आज ही सुबह अपने गांव बलिया भागने वाला था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और सारे पैसों को बरामद कर लिया।

कंपनी की सैलरी से नाराज था प्रदीप

पूछताछ में जो बात सामने आयी है वो हैरान करने वाली है। प्रदीप ने लूट को इसलिए अंजाम दिया था क्योंकि वो अपनी सैलरी को लेकर कंपनी से नाराज था। प्रदीप ने बताया कि जितनी सैलरी थी उसे उतनी ना देकर कम पैसे दिए जाते थे। इसके अलावा उससे साइन पूरी सैलरी पर कराया जाता था। प्रदीप ने बताया कि सैलरी 14000 हजार थी जबकि उसे केवल 9000 रुपए दिए जाते थे पर साइन चौदह हजार पर ही कराया जाता था।

Comments
English summary
The driver of a cash van who fled with Rs. 22.5 crore from southeast Delhi on Thursday afternoon was arrested by the police early this morning, after a 12-hour hunt. The theft is believed to be the biggest cash heist in the city.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X