क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दहशत में है यूपी का ये गांव, 'नागिन' ले रही है अपना बदला!

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

कानपुर। आपको श्रीदेवी की फिल्म 'नगीना' और रीना रॉय की फिल्म 'नागिन' तो याद ही होगी, जिसमें नागिन द्वारा नाग की मौत का बदला लेने की कहानी दिखाई गई थी।

उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसी ही घटना सच में होने का दावा किया जा रहा है।

कावेरी विवाद ने छीनी बेंगलुरु की शांति,जल रहा है शहरकावेरी विवाद ने छीनी बेंगलुरु की शांति,जल रहा है शहर

cobra

मैनपुरी के उसनिधा गांव में एक परिवार इसी दहशत के साए में जी रहा है कि उसके परिवार को कोबरा सांप (नागिन) न मार दे। पिछले तीन दिनों में इस परिवार के दो लोगों को नागिन डस चुकी है।

PICS: धोनी की पत्नी साक्षी संग यह रोमांटिक तस्वीर तेजी से हो रही है वायरल, जानिए वजह

31 अगस्त को 35 साल के रवि को एक सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जब रवि की मौत के तीसरे दिन उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो उसी दौरान रवि की 28 साल की पत्नी सीमा को भी उसी कोबरा सांप ने काट लिया। अस्पताल में इलाज के समय उसकी भी मौत हो गई।

पति दे सकता है तलाक अगर पत्नी ने की उसके बॉस से शिकायत: कोर्टपति दे सकता है तलाक अगर पत्नी ने की उसके बॉस से शिकायत: कोर्ट

कोबरा ले रहा है बदला

दोनों ही मौतें एक ही परिवार के लोगों की हुईं और वो भी एक ही कोबरा सांप के काटने से इसलिए अब उस परिवार के लोग और गांव वाले यह मान रहे हैं कि कोबारा उस परिवार से कोई बदला ले रहा है।

अब गांव के किसी भी व्यक्ति पर कोबारा का साया न मंडराए इसलिए वे लोग भजन-कीर्तन कर रहे हैं और संपेरों को बुला रहे हैं, ताकि उस कोबरा की दहशत से मुक्ति पाई जा सके।

पोर्न स्टार मिया खलीफा को इस फुटबॉलर ने भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट तो ऐसे हुई बेइज्जती

बच्चों को भेजा नाना के घर

वहीं दूसरी ओर, वह परिवार जिसके दो लोगों को पहले ही कोबारा नागिन काट चुकी है, वह मौत की दहशत में हैं। उस सांप के अभी भी उसी दंपति के घर में होने का दावा किया जा रहा है, जिस दंपति को उसने काटा है।

परिवार के लोगों ने मृत दंपति के दो बच्चों को कोबरा के डर से उनके नाना के घर भेज दिया है। रवि के भाई, बहन और मां फिलहाल पड़ोसियों के घर में रह रहे हैं।

VIDEO: कावेरी विवाद के चलते तमिलनाडु में बस वाले को पीटा, की तोड़फोड़VIDEO: कावेरी विवाद के चलते तमिलनाडु में बस वाले को पीटा, की तोड़फोड़

तहसीलदार पहुंचे घटनास्थल पर

मृतक रवि के चचेरे भाई नीरज का कहना है कि अगर वह कोबरा पति-पत्नी को मार सकती है तो हमें भी मार सकता है, इसी बात का हमें डर है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा डर ये है कि वह कोबारा उस दंपति के बच्चों को भी न मार दे, इसलिए उन्हें उनके नाना के घर भेज दिया गया है।

गांव वालों ने वन विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया है और जिलाधिकारी से भी मदद मांगी है। फिलहाल तहसीलदार को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।

English summary
family living in a fear to get killed by cobra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X