क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हीरों की स्‍मगलिंग करने की फिराक में दो लाेग दिल्‍ली एयरपोर्ट पर धरे गए

इन सभी हीरों को कॉन्‍गो से स्‍मगल करके लाया गया था, जहां से दुनियाभर के 8 फीसदी हीरे स्‍मगल होते हैं। ये सभी ब्‍लड डायमंड्स थे और इन्‍हें अवैध रूप से स्‍मगलिंग करते हुए ले जाया जा रहा था।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्‍ली पुलिस ने पिछले हफ्ते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कच्‍चे हीरों की स्‍मगलिंग की कोशिश करते हुए दो लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

इन सभी हीरों को कॉन्‍गो से स्‍मगल करके लाया गया था, जहां से दुनियाभर के 8 फीसदी हीरे स्‍मगल होते हैं। ये सभी ब्‍लड डायमंड्स थे और इन्‍हें अवैध रूप से स्‍मगलिंग करते हुए ले जाया जा रहा था।

फेसबुक पर हुआ प्‍यार, मिलने बुलाकर किया नाबालिग का रेप

इन दोनों की तलाशी में पुलिस को एक संदिग्‍ध पॉवर सप्‍लाई करने वाली डिवाइस मिली। इनमें से एक शख्‍स हाथ में पॉवर बैंक पकड़े हुए था।

पुलिस को शक इसलिए हुआ क्‍योंकि एक छोटी सी पॉवर बैंक से इतनी बड़ी डिवाइस को चार्ज कैसे किया जा सकता है। पुलिस का शक सही निकला और इस डिवाइस से कुल 493 हीरे बरामद हुए।

इंजीनियरिंग कॉलेज के 2 छात्रों ने छात्रा का किया रेप, बहकावे में फंस गई थी पीड़िता

इन सभी हीरों को कॉन्‍गो से स्‍मगल करके लाया गया था, जहां से दुनियाभर के 8 फीसदी हीरे स्‍मगल होते हैं। ये सभी ब्‍लड डायमंड्स थे और इन्‍हें अवैध रूप से स्‍मगलिंग करते हुए ले जाया जा रहा था। हालांकि, इन सभी की कीमत का आंकलन नहींं किया जा सका है।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया को एक कस्‍टम अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक युवक ने पहले भी स्‍म‍गलिंग में शामिल होने की बात कबूली है। वह काॅन्‍गो में रहता है और सूरत व्‍यापारी की मदद से इन्‍हें ऊंची कीमत में बेचता था।

नियमों के अनुसार, कोई भी शख्‍स पैसंंजर रूट के जरिए भारत में हीरे नहीं ला सकता है। इसके लिए एक किम्‍बरले प्राेसेस सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।

Comments
English summary
2 arrested from Delhi International Airport for trying to smuggle diamonds.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X