मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ठाणे में पकड़ा गया 26 करोड़ का यूरेनियम, इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश

ठाणे क्राइम ब्रांच ने एक इंटरनेशनल गैंग का भंडाफोड़ किया है जो विदेशों से यूरेनियम लाकर देश में बेचता था।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

ठाणे। क्राइम ब्रांच ने यूरेनियम तस्करों के एक इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश किया है। ठाणे में दो लोगों को लगभग 9 किलो यूरेनियम के साथ पकड़ा गया है जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपए आंकी गई है।

<strong>Read Also: कनाडा भेजी जा रही थी साढे़ चार किलो अफीम, MBA छात्रा गिरफ्तार</strong>Read Also: कनाडा भेजी जा रही थी साढे़ चार किलो अफीम, MBA छात्रा गिरफ्तार

uranium thane

क्राइम ब्रांच में यूरेनियम के साथ दो लोगों को पकड़ा

मीडिया से बात करते हुए ठाणे के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आशुतोष दुंभारे ने बताया है कि यूरेनियम के साथ दो लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें से एक बिजनेसमेन है। इन दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इनको यूरेनियम कहां से मिला और ये किनको बेचने जा रहे थे?

बार्क में कराई गई यूरेनियम की जांच

ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस ने इस बारे में बताया कि यूरेनियम को जब्त कर जांच के लिए इसे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर भेजा गया। जांच के बाद पता चला कि ये कम रेडियोएक्टिविटी वाले डिप्लीटेड यूरेनियम हैं।

क्या होता है डिप्लीटेड यूरेनियम?

अगर यूरेनियम की शुद्धता 0.7 प्रतिशत से कम होती है तो उसे डिप्लीटेड यूरेनियम माना जाता है। ठाणे में जो यूरेनियम जब्त किए गए हैं, उनकी शुद्धता 0.4 प्रतिशत है।

कुल 8.86 किलो यूरेनियम को क्राइम ब्रांच ने जब्त किया जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपए आंकी गई है।

क्राइम ब्रांच ने कैसे पकड़ा यूरेनियम?

क्राइम ब्रांच को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो लोग यूरेनियम को बाजार में बेचने के लिए आए थे। इस बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, 'किसी भी राज्य में यूरेनियम बेचना गैरकानूनी है इसलिए पुलिस ने खरीदार बनकर उन दोनों आदमियों को खोजना शुरू किया जो यूरेनियम बेचने निकले थे।'

घोड़बंदर रोड पर एक होटल के पास क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर दोनों को धर दबोचा। इस बारे में अधिकारी ने बताया, 'उनके पास ब्लू हैंडबैग था जिसमें यूरेनियम के दो पैकेट थे।'

विदेश से लाया गया इतना सारा यूरेनियम

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने यूरेनियम को विदेश से मंगाया है। वे इसको 3 करोड़ रुपए प्रति किलो की दर से बेचने के फिराक में थे।

इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस एटॉमिक एनर्जी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है।

<strong>Read Also: क्रिसमस पार्टी में नामी स्टार ने उतार दिए कपड़े, नशे में सरेआम किया गंदा काम</strong>Read Also: क्रिसमस पार्टी में नामी स्टार ने उतार दिए कपड़े, नशे में सरेआम किया गंदा काम

Comments
English summary
Thane crime branch busted a international gang of uranium smugglers and seized 8.86 kg substance worth Rs 26 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X