मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तस्वीरों में देखें बंदर को कैसे मिली चोरी की सजा

Google Oneindia News

मुंबई। इस तस्वीर को देखकर आपके मुंह से बर्बश ही अफसोस के शब्द निकल पड़ेंगे। आप सोचने लगें कि इंसान कितना बेदर्द हो गया है कि एक बेजुबान जानवर पर जुल्म कर रहा है। लेकिन जब आप इस तस्वीर के पीछे की कहानी जानेंगे तो शायद आपको गुस्सा थोड़ा कम आए। OMG! हवस में ऐसा हुआ अंधा, बंदर का किया बलात्‍कार

जी हां ये तस्वीर मुंबई की है ओर जिस बंदर को आप देख रहे हैं वो कोई सीधा-सादा नहीं बल्कि ऐसा बंदर है जिसने पिछले 6 महीनों से इलाके में आतंक मचा रखा था। आतंक का आलम ये था कि लोग अगर इस बंदर को इलाके के आस-पास भी देख लेते थे तो खुद को घर में ही कैद कर लेते थे। Short Story: जब मोटे बंदर ने निकाली रात की भड़ास

घटना थाणे इलाके की है। बंदर को पकड़ने के बाद शहर से दूर ले जाकर छोड़ दिया गया है। तो आईए तस्वीरों में देखते हैं पूरा मामला:

घरों से चुराता था सामान

घरों से चुराता था सामान

डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक यह बन्दर पिछले 6 महीने से मुंबई के ठाणे इलाके में आतंक मचा रहा था केवल इतना ही नहीं इलाके के लोगों का कहना है कि बन्दर पिछले 6 महीने से हमारे घरों से सामान चुरा रहा था ।

बेडरूम में घुसकर फाड़ता था तकिया

बेडरूम में घुसकर फाड़ता था तकिया

लोगों की मानें तो यह बंदर किचन से लेकर बेडरूम तक में घुस जाता था। वो खाने पीने के सामान खराब कर देता था और तकिया फाड़ देता था।

4 बंदरों की फौज लेकर चलता था

4 बंदरों की फौज लेकर चलता था

इलाके के लोगों का कहना है कि ये बंदर 4 बंदरों की फौज लेकर चलता था। इसने पूरे इलाके के लोगों को परेशान कर रखा था जिनमें से एक बन्दर को अभी पकड़ लिया गया है।

बंदर पकड़ने वाली टीम बुलानी पड़ी

बंदर पकड़ने वाली टीम बुलानी पड़ी

खबरों की मानें तो जब बन्दर का आतंक खत्म नहीं हुआ तो आखिरकार इलाके के लोगों ने जानवरों को पकड़ने वाले लोगों से संपर्क किया। जानवर पकड़ने वाले लोगों ने बन्दर को पकड़कर इलाके के लोगों को इस समस्या से निजात दिलाया।

बाद में पिंजरे में डाला गया

बाद में पिंजरे में डाला गया

आपको बता दें कि इस बंदर के आतंक को देखते हुए इसे कसकर रस्सियों से बांधा गया था। हालांकि बाद में इसकी रस्सियां खोलकर इसे पिंजरे में डाल दिया गया जहां इसे अंगूर खाने को दिया गया।

Comments
English summary
An aggressive monkey, which was attacking people for the past six months, was caught by a monkey catcher in Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X