मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई: एयरपोर्ट पर मॉडल ने सहेली के बैग में बम होने की फैलाई अफवाह, मची अफरातफरी

मॉडलिंग करने वाली कंचन ठाकुर ने मुंबई के सहार एयरपोर्ट पर एयरइंडिया के बोर्ड में चेकिंग के दौरान अफवाह फैला दी। जिसके चलते काफी अफराफरी मच गई। इतना ही नहीं वो अधिकारियों से बहस भी करने लगी।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित सहर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से गुरुवार रात रवाना हो रहे जहाज में एक महिला ने बम होने की झूठी अफवाह फैला दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सहार एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर सुरक्षा अधिकारी से महिला ने कहा कि उसकी दोस्त का बैग सावधानी से चेक करें, उसमें शायद बम है। बता दें कि पेशे से मॉडल 27 वर्षीय कंचन ठाकुर की इस हरकत के चलते एयर इण्डिया की फ्लाइट एक घंटे देर हो गई। कंचन को बम की झूठी खबर फैलाने, अफरातफरी मचाने और दूसरों की जान खतरे में डालने के लिए 3 साल से अधिक समय की जेल होने की संभावना थी, हालांकि अब उसे जमानत मिल चुकी है।

मुंबई: एयरपोर्ट पर बम होने की फैली अफवाह,मची अफरातफरी

मिली जानकारी के मुताबिक 2 मार्च (गुरुवार) की रात 8 बजे कंचन ठाकुर अपने तीन दोस्तों के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट 101 के लिए बोर्ड पर चेकिंग के लिए लाइन में लगी थीं। जब कंचन अपनी चेकिंग पूरी होने के बाद लाइन से बाहर आई तो उसके पीछे, उसकी दोस्त थी। दोस्त की चेकिंग होने से पहले कंचन ने सुरक्षा अधिकारी से कहा कि उसके बैग में बम है।

इतना सुनते ही सुरक्षा अधिकारियों के कान खड़े हो गए और उन्होंने तुरंत एयरपोर्टऔर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) अधिकारियों को बुलाया। शुरूआती पूछताछ के बाद अधिकारियों ने एयर इंडिया से कंचन समेत तीनों दोस्तों के बैग की तलाशी लेने के लिए कहा। बात इतनी आगे बढ़ जाने पर कंचन ने चुप्पी तोड़ी और अधिकारियों से कहा कि बम वाली बात मजाक थी। इसके बाद वो सुरक्षा अधिकारियों से बहस करने लगी।

1 घंटे की देरी के बाद विमान ने उड़ान भरी और कंचन समेत उनकी तीन दोस्तों को सहार एयरपोर्ट ही रोक लिया गया। CISF अधिकारियों ने चारों के बैग चेक किए, इस दौरान दोबारा कंचन अधिकारियों से बहस करने लगी और कहा कि जब असली आतंकी आते हैं तब तो वो कुछ नहीं करते और वो जब सिर्फ मजाक कर रही थी तो इतना हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि गुरुवार देर रात कंचन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।

ये भी पढ़ें: गरीब महिला का पर्स ले उड़ी थी चील, अब अमेरिका से आई खास सौगात

Comments
English summary
Model creates panic at sahar airport, mumbai, maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X