मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिग्गज कांग्रेसी नेता को अपने पाले में लाने की तैयारी में भाजपा

4 राज्यों में सरकार बनाने के बाद भाजपा कांग्रे को करारा झटका दे सकती है। पार्टी में विचार हो रहा है कि इस दिग्गज कांग्रेसी नेता को भाजपा में शामिल कर लिया जाए

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मुंबई। कांग्रेस मुक्त भारत का सपना चुकी भारतीय जनता पार्टी अब महाराष्ट्र में कांग्रेस को करारी शिकस्त देने की तैयारी में है। महाराष्ट्र की कांग्रेस इकाई में चर्चा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने हाल ही में भाजपा के उच्च स्तरीय नेताओं से बातचीत की है।

सोमवार (27 मार्च) को राणे की मुलाकात भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से हुई थी। हालांकि इसमें भी पेंच है। एक ओर जहां भाजपा के केंद्रीय नेता राणे को पार्टी में लाने के पक्षधर हैं तो दूसरी ओर महाराष्ट्र की इकाई इससे खुश नहीं है।

चंद्रकांत पाटिल ने कहा था...

राज्य इकाई के नेताओं का कहना है कि ऐसा कोई भी फैसला होने से पहले उनसे राय जरूर ली जानी चाहिए। बता दें कि इस बात का सबसे पहले इशारा, महाराष्ट्र के रेवेन्यू मिनिस्टर चंद्रकांत पाटिल ने दिया था।

उन्होंने कहा था कि राणे जैसे पसंद किए जाने वाले नेताओं की हर पार्टी में जरुरत है। हालांकि वो भी यह चाहते हैं कि इस विषय में फैसला स्थानीय नेताओं से सलाह के बाद किया जाए।

फड़नवीस नाखुश

वहीं पार्टी के इस कदम से राज्य के सीएम देवेंद्र फड़नवीस नाखुश हैं। बता दें कि हाल ही में राणे के बेटे नीलेश राणे ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है। दूसरी ओर राणे का कहना है कि ये सारी बातें सिर्फ अफवाह है और वो कहीं नहीं जा रहे हैं।

हालांकि राणे के कांग्रेस से भाजपा में जाने की बात को बल इसलिए भी मिल रहा है क्योंकि उनके बेटे नीलेश राणे का नाम उन 19 सस्पेंडेड विधायकों की सूची से हटा दिया गया है कि जिन्होंने बजट सत्र के दौरान हंगामा किया था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में भी स्टार प्रचारक बनेंगे योगी आदित्यनाथ!ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में भी स्टार प्रचारक बनेंगे योगी आदित्यनाथ!

Comments
English summary
Is Congress leader Narayan Rane joining the BJP?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X