मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई में चार मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Building Collapse
मुंबई/वडोडरा। महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई और गुजरात के वडोडरा में दो अलग-अलग हादसों में दो इमारतें ढह गईं। दक्षिणी मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरी है, जिसमें अब तक 1 व्‍यक्ति की मौत व पांच लोगों के घायल और कईयों के फंसे होने की खबर है, जबकि वडोडरा में पांच मंजिला इमारत गिरने से पहले ही खाली करा ली गई, लिहाजा सभी सुरक्षित हैं।

मुंबई में हादसा तड़के छह बजे के करीब हुआ, जब चार मंजिला इमारत ताश के पत्‍तों की तरह ढह गई। इमारत के मलबे के नीचे 50 से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। बृह्णमुंबई नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक डॉकयार्ड सड़क के विपरीत बृह्णमुंबई नगर निगम के कर्मचारियों के लिए बनी इमारत सुबह छह बजे ढह गई, जिससे इसमें सोए अधिकांश लोग इसकी चपेट में आ गए। दमकल विभाग की 15 गाड़ियां और अन्य बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि इस मलबे में 22 परिवारों के 50 से 60 लोग दबे हुए हैं। इनमें ज्‍यादातर परिवार बीएमसी कर्मचारियों के ही हैं। अभी तक मलबे से पांच लोगों को निकाला जा चुका है। घायलों को जेजे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। 15 फायर ब्रिगेड की वाहन, 4 एंबुलेंस और 2 रेस्क्यू वैन पहुंच चुकी हैं। राहत कार्यों में सबसे बड़ी आड़चन संकरी गली होने की वजह से पैदा हो रही है। इस कारण जेसीबी मशीनें वहां नहीं पहुंच पा रही हैं।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे में अंदर से चिल्‍लाने की आवाज आ रही है। दबे हुए लोग चिल्‍ला-चिल्‍ला कर कह रहे हैं, बचाओ हमें बाहर निकालो। राहत कार्य में तेजी के लिये आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं।

वहीं वडोडरा में तेज बारिश हो रही है। यहां इमारत पहले ही काफी जर्जर हो चुकी थी, लिहाजा उसमें रह रहे लोगों को रात को ही अहसास हो गया कि यह इमारत ढहने वाली है। बारिश के वक्‍त बीती रात इमारत ढह गई। वहां मौजूद लोगों ने गिरती इमारत के मोबाइल से वीडियो तक बनाये।

Comments
English summary
Two buildings had been collapses in two separate incidents in Mumbai and Vadodra. Five persons have been reportedly injured and several trap inside.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X