क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'ऐ दिल है मुश्किल' होगी रिलीज, लेकिन MNS ने रखी ये बड़ी शर्त

पाकिस्तानी कलाकारों के शामिल होने पर विवादों में आई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के ऊपर से मुश्किल के बादल छंट गए हैं।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज से मुश्किल के बादल आखिरकार छंट गए हैं। करण जौहर और महेश भट्ट सहित कई फिल्म निर्माताओं की मनसे प्रमुख राज ठाकरे और सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद इस फिल्म पर बना विवाद फिलहाल खत्म हो गया है।

ae dil hai mushkil

हालांकि इस मीटिंग के बाद राज ठाकरे ने कहा कि जिस-जिस निर्माता ने अपनी फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को काम दिया है उसे आर्मी वेलफेयर फंड में 5 करोड़ रुपए देने होंगे।

करण जौहर के लिए ये दिन हैं मुश्किल, जानिए कैसे?करण जौहर के लिए ये दिन हैं मुश्किल, जानिए कैसे?

इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि हर फिल्म निर्माता को यह लिखकर देना होगा कि वो भविष्य में अपनी फिल्म में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम नहीं देगा।

उन्होंने कहा कि वे फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का विरोध नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब पाकिस्तान ने हमारी सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया है तो हम क्यों पाकिस्तानी कलाकारों के लिए रेड कार्पेट बिछा रहे हैं।

राज ठाकरे की पार्टी MNS पर भड़के काटजू, कहा- मैं इलाहाबादी गुंडा हूं और मेरा डंडा...राज ठाकरे की पार्टी MNS पर भड़के काटजू, कहा- मैं इलाहाबादी गुंडा हूं और मेरा डंडा...

इससे पहले शनिवार सुबह फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और महेश भट्ट ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। इसके बाद इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया।

मीटिंग के बाद महेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने फिल्म की रिलीज को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है और फिल्म की रिलीज को लेकर उन्हें सकारात्मक आश्वासन मिला है।

इमरान खान बोले, अगर मैं कुछ बोला तो लोग मेरे घर को आग लगा सकते हैंइमरान खान बोले, अगर मैं कुछ बोला तो लोग मेरे घर को आग लगा सकते हैं

फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष महेश भट्ट ने कहा, 'मैंने आश्वस्त किया है कि भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय फिल्म में नहीं लिया जाएगा।'

उन्होंने बताया कि करण जौहर ने भी कहा है कि वे फिल्म शुरू होने से पहले शहीदों के सम्मान में एक विशेष स्लेट चलाएंगे। यह हमारी तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।

भट्ट ने बताया कि प्रोड्यूसर्स गिल्ड आर्मी वेलफेयर फंड में भी आर्थिक योगदान करेगी।

Comments
English summary
ae dil hai mushkil will be released on scheduled date.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X