मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांग्रेस पर भाजपा की तगड़ी जीत, निकाय चुनाव में हासिल कीं बंपर सीटें

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में 43 निकायों के लिए आज संपन्न हुई मतगणना के परिणाम आ गए हैं। परिणामों में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार 43 निकायों में से 26 भाजपा, 14 कांग्रेस और 3 निर्दलीयों के खाते में गई है। बता दें कि 43 नगरीय निकाय में कुल 8 लाख 51 हजार 732 मतदाता हैं। जिसमें 4 लाख 39 हजार 607 पुरुष और 4 लाख 12 हजार 61 महिलाएं और 64 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

शिवराज का असर रहा कायम

शिवराज का असर रहा कायम

इस चुनाव में 780 वार्डों के लिए 1159 मतदान केंद्रो पर मतदान हुआ। इतना ही नहीं नगरीय निकायों के साथ-साथ 5631 पंच, 74 सरपंच, 14 जनपद पंचायत सदस्य, 3 जिला पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन एवं 356 पंच और 23 सरपंच के लिए किए गए मतदान की गणना भी आज ही हो रही है। बता दें कि व्यापमं घोटाला और हाल ही में हुए किसान आंदोलन के चलते माना जा रहा था कि भाजपा के लिए इस चुनाव की राहें मुश्किल होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और राज्य में शिवराज सरकार का असर कायम रहा।

Recommended Video

MP Municipal Election: BJP Wins by 26 seats। वनइंडिया हिंदी
यहां जीती कांग्रेस

यहां जीती कांग्रेस

बता दें कि कांग्रेस की ओर से छिंदवाडा़ के मोहगांव हवेली में सपना कलम्बे, खरगोन के सनावद में मंजुषा नरेंद्र शर्मा,खरगोन के महेश्वर में अमिता हेमंत जैन, डिंडौरी के शहपुरा में राजेश गुप्ता जीते, छिंदवाडा के सौंसर में लक्ष्मण चाके, छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में पुष्पा साहू, झाबुआ नगर पालिका परिषद में मन्नू डोडिया ने जीत हासिल की।

भाजपा से जीते

भाजपा से जीते

वहीं भाजपा से आलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में निर्मला डावर, सतना के जैतवार में राम बहादुर धोहर जीते, झाबुआ के राणापुर में सुनीता, झाबुआ के थांदला में बंटी सोहन नाना , शहडोल के बुढार में कैलाश विश्वानी, झाबुआ के पेटलावद में मनोहर भटेवरा, शहडोल में उर्मिला रानी , डिंडोरी में पंकज सिंह तोमर ,बुरहानुपर के नेपानगर में राजेश चौहान, अनूपपुर के कोतमा में मोहनी धमेंद्र वर्मा, बैतूल के चिचोली में संतोष मालवीय ने जीत दर्ज की।

निर्दलीय भी जीते

निर्दलीय भी जीते

इसके खंडवा के छनेरा में भाजपा से पुष्पाबाई रामनिवास पटेल, खरगोन के मंडलेश्वर मनीषा मनोज शर्मा, शहडोल के जयसिंहनगर में अशोक भारतीय और लियर के डबरा में आरती मौर्य ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही सिवनी के लखनादौन में निर्दलीय जितेंद्र राय ने जीत हासिल की।

Comments
English summary
result of madhya pradesh civic poll 2018 decleared
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X