मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भोपाल के स्कूल में छात्रों से बनवाए गए शिवलिंग, असहज मुस्लिम छात्रों को किया अलग

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

भोपाल। भोपाल स्थित टीटी नगर का शासकीय कमला नेहरू कन्या उ.मा.वि. में छात्रों से शिव लिंग बनाने के लिए कहा गया। मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल प्रशासन ने ही किया था जिसमें छात्र-छात्राओं को मिट्टी से शिव लिंग बनाना था। स्कूल की प्रिसिंपल ने कथित तौर पर विद्यार्थियों से इस आयोजन में शामिल होने के लिए कहा। इतना ही नहीं उनसे यह भी कहा गया कि अगर वो इसमें शामिल होंगे तो उन्हें परीक्षा में अच्छे नंबर मिलेंगे।

किसी ने नहीं की रोकने की कोशिश

किसी ने नहीं की रोकने की कोशिश

स्कूल प्रशासन पर आरोप है कि जिन मुस्लिम छात्रों ने इस आयोजन का विरोध किया या इसमें शामिल होने में असमर्थता जाहिर की, उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया। लड़कियों को कुछ देर बाद घर भेज दिया गया। यह कार्यक्रम कुछ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हो रहा था लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की।

100 मुस्लिम छात्र-छात्राएं

100 मुस्लिम छात्र-छात्राएं

इस स्कूल में विभिन्न समुदायों के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल निशा कमरानी ने स्पष्ट तौर पर छात्रों को बताया कि अगर वो एक सुखद जीवन चाहते हैं तो प्रतिबद्धता के साथ शिवलिंग बनाएं। स्कूल में करीब 100 मुस्लिम छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं जिनमें से कई ने इसका विरोध किया।

कमरे में कर दिया बंद

कमरे में कर दिया बंद

इस मौके पर एक पुजारी भी मौजूद था जिसने एक यज्ञ भी कराया। जब मुस्लिम छात्र यह करने से कतरा रहे थे तो उन्हें एक दूसरे क्लासरूम में बैठने को कहा गया और कथित तौर पर उन्हें कमरे में ही बंद कर दिया गया। जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उन्हें घर भेज दिया गया। अंग्रेजी समाचार वेबसाइट द क्विंट के अनुसार एक शिक्षक ने नाम प्रकाशित ना करने की शर्त पर बताया कि अगर कुछ छात्रों को ऐसे धार्मिक कार्यों से दिक्कत है तो वो घर गए, पूरे दिन कोई क्लास नहीं चलाई गई।

शिक्षा मंत्री ने कहा

शिक्षा मंत्री ने कहा

जब सभी छात्रों ने शिवलिंग बना लिया तो भंडारे का आयोजन भी किया गया। यह मामला शिक्षा मंत्री दीपक जोशी के पास गया तो उन्होंने कहा यह मामला मेरे संज्ञान में लाई गई लेकिन किसी लड़की ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई। इस मसले पर स्कूल की प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य की ओर से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई।

सभी तस्वीरें: द क्विंट से साभार

Comments
English summary
MadhyaPradesh: School Asks Students to Make Shivlings, Muslims Protest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X