मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश की इस शादी में सिर्फ बैंड बाजा ही नहीं आंसू गैस समेत तीन थानों की पुलिस पहुंची

मध्य प्रदेश की इस शादी में सिर्फ बैंड बाजा और दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि तीन थानों की पुलिस, आंसू गैस के साथ पहुंची।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश के मालवा के एक गांव में एक शादी के दौरान सिर्फ बैंड और फेरे ही नहीं बल्कि पुलिस वाले में शामिल रहे। इतना ही नहीं जो पुलिस शादी संपन्न कराने पहुंची थी, वो अपने साथ लाठी, राइफल और आंसू गैस के गोले तक लेकर पहुंची थी।

मध्य प्रदेश की इस शादी में सिर्फ बैंड बाजा ही नहीं आंसू गैस और तीन थानों की पुलिस पहुंची

बता दें कि मालवा के माना गांव में चंदर मेघवाल ने को अपनी बेटी ममता की शादी के लिए ये सारा इंतजाम करना पड़ा ताकि इलाके के दबंग शादी में कोई खलल ना डाल सकें।

दबंगो ने मत तोड़ना नियम

निजी समाचार चैनल एनडीटीवी को दिए बयान में चंदर ने कहा कि उनसे इलाके के दबंगों ने कहा था कि शादी में कोई खास कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। दबंगों ने सिर्फ ढोल बजाने की इजाजत दी थी और कहा था कि वो कोई बैंड बाजा ना बजाएं।

चंदर ने बताया कि दबंगों ने उनसे कहा था कि बारात मुख्य सड़क से ना ले जाकर, पीछे के संकरे रास्ते से ले जाए। लेकिन चंदन ने भी ठान लिया था कि वो अपनी बेटी ममता की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जिसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंची।

पहुंची तीन थानों की पुलिस

उसके बाद शादी संपन्न कराने के लिए 3 थानों की पुलिस पहुंची । इसके बाद चंदर ने जो इंतजाम कर रखे थे, वो सब कुछ हुआ। बैंड बजा, दूल्हा मोटरसाइकिल पर आया वो मुख्य सड़क से। आगे आगे बाराती चल रहे थे और पीछे पुलिस।

बता दें कि इलाके में गुज्जर समुदाय ने कई वर्षों से दलित दूल्हों के घोड़ी पर बैठने की रोक लगा रखी थी। चंदर ने बताया कि उनसे कहा गया था कि अगर वो इस 'नियम' को तोड़ेंगे तो उनके परिवार को ना तो कुएं से पानी भरने दिया जाएगा, ना ही मंदिर में घुसने दिया जाएगा। चंदर ने कहा कि अगर उन्हें फिर से कोई धमकी मिली तो वो शिकायत करेंगे।

ये भी पढें: अब शिवसेना बोली- राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को बनाए उम्मीदवार, भाजपा भी करे समर्थन ये भी पढें: अब शिवसेना बोली- राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार को बनाए उम्मीदवार, भाजपा भी करे समर्थन

Comments
English summary
Dalit girl wedding in madhya pradesh where guns and tear gas with band baja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X