मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भोपाल: शौर्य स्मारक में सैनिकों को लेकर PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक के उद्घाटन के मौके पर न सिर्फ सैनिकों के पराक्रम का गुणगान किया बल्कि पूर्व सैनिकों के लिए तमाम योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने अपनी वीरता से देश के रक्षा की है और देश को भी उनका सम्मान करना चाहिए। पढ़िए, पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-

सैनिकों का सबसे बड़ा शस्त्र है मनोबल

सैनिकों का सबसे बड़ा शस्त्र है मनोबल

1. सेना बोलती नहीं। सेना पराक्रम करती है। हमारे रक्षा मंत्री भी बोलते नहीं हैं। पराक्रम करते हैं।

2. सैनिकों का सबसे बड़ा शस्त्र मनोबल है। मनोबल शस्त्र से नहीं सवा सौ करोड़ देशवासियों के पीछे खड़े होने से बढ़ता है।

3. लोग कहते हैं मोदी कुछ नहीं बोल नहीं रहा। मोदी कुछ करता नहीं।

<strong>पढ़ें: आखिर किस लालच में होती है इंडियन आर्मी की जासूसी </strong>पढ़ें: आखिर किस लालच में होती है इंडियन आर्मी की जासूसी

वन रैंक वन पेंशन योजना से मिलेगा लाभ

वन रैंक वन पेंशन योजना से मिलेगा लाभ

4. शौर्य स्मारक हमारे लिए तीर्थ स्थान है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत होगा।

5. हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना लागू की। अब तक 5000 करोड़ वितरित हो चुके हैं। OROP के आधार पर हम 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे।

<strong>पढ़ें: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कर रहा तीन तलाक पर राजनीति: वैकेया </strong>पढ़ें: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कर रहा तीन तलाक पर राजनीति: वैकेया

लोगों को बचाते समय सेना द्वेष नहीं रखती

लोगों को बचाते समय सेना द्वेष नहीं रखती

6. हम चैन की नींद सो जाएं तो सेना को खुशी मिलती है लेकिन जागने के समय भी अगर सो जाएं तो सेना माफ नहीं करती है।

7. लोगों को बचाते समय हमारी सेना ने यह नहीं सोचा कि ये वो लोग हैं जो कभी हमें पत्थर मारते हैं, कभी हम पर भारी पत्थरबाजी करते हैं, सिर फोड़ते हैं। सब भुलाकर सेना लोगों की मदद करती है।

<strong>पढ़ें: छोटे कपड़े पहनती थी बेटी, बाप ने सजा देने के लिए किया रेप </strong>पढ़ें: छोटे कपड़े पहनती थी बेटी, बाप ने सजा देने के लिए किया रेप

बेटियों की शादी के लिए बढ़ाया फंड

बेटियों की शादी के लिए बढ़ाया फंड

8. सेवानिवृत्त हो रहे सैनिकों को आखिरी साल में भारत सरकार कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग सर्टिफिकेट देगी, जिससे वह आगे दूसरों को ट्रेनिंग दे।

9. सेवानिवृत्त सैनिकों की बेटियों की शादी के फंड को 16000 से बढ़ाकर 50000 कर दिया गया है।

10. सेवानिवृत्त सैनिकों के इलाज के लिए देशभर के अस्पतालों से करार किया गया है, जहां उन्हें मुफ्त इलाज मिलेगा।

Comments
English summary
top 10 points of pm narendra modi's speech in war memorial bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X