मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंदौर के अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से 17 मौतें, प्रशासन ने कहा- यह मौतें सामान्य

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

इंदौर। मध्य प्रदेश स्थित इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल महाराजा यशवन्तराव चिकित्सालय में 17 मरीजों की एक झटके में सांसों की डोर टूट गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने के कारण मरीजों की मौत हुई। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने ऐसी किसी भी वजह से इनकार किया है।

17 deaths reported from maharaja yeshwantrao hospital indore

अस्पताल में अपने पिता नारायण का इलाज कराने आए प्रकाश ने आरोप लगाया कि 22 जून की रात में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई, जिसके चलते उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। प्रकाश ने दावा किया कि 'दो नर्स आपस में बात कर रही थीं कि ऑक्सीजन खत्म हो गई है। इसके करीब 2 घंटे बाद नर्सों ने कहा कि मेरे पिता जी नहीं रहे। प्रकाश ने दावा किया कि और भी दो चार लोगों की मौत हुई थी। मेरे सामन दो तीन लोग मरे हैं।'

ये भी पढ़ें: सहारनपुर की एक लड़ाई में निकली तलवारें, देखकर भाग खड़ा हुआ हर कोईये भी पढ़ें: सहारनपुर की एक लड़ाई में निकली तलवारें, देखकर भाग खड़ा हुआ हर कोई

अस्पताल ने कहा...

प्रकाश के पिता समेत 16 अन्य लोगो की मौत एक झटके में 22 जून की रात में हुई हालांकि अस्पताल प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है, सभी की मौत ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से हुई। अस्पताल के अधीक्षक बीएस पाल ने कहा कि जितनी भी मौतें हुई हैं, उनमें से सभी ऑक्सीजन पर नहीं थे। अस्पताल में 40 वेंटीलेटर है, अगर सप्लाई रुकती तो सबकी रुकती। इस मामले में कांग्रेस की मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच हो।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बड़े अस्पताल में लापरवाही की हद पार, जिंदा बच्चे को बताया मृतये भी पढ़ें: दिल्ली के बड़े अस्पताल में लापरवाही की हद पार, जिंदा बच्चे को बताया मृत

ये तो 'रूटीन' मौत है

अस्पताल प्रशासन ने डैमेज कंट्रोल में यह तक कह डाला कि इतने बड़े अस्पताल में 17 मौतें 'रूटीन' है। मंडल आयुक्त संजय दुबे ने इस संभावना से इनकार किया कि मौत ऑक्सीजन की कमी या अन्य किसी लापरवाही के कारण हुई थी, लेकिन कहा कि यदि आवश्यक होगा, तो मामले की जांच की जाएगी।

संजय इस अस्पताल के पदेन अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि कोई लापरवाही नहीं है। कुछ स्थानीय अखबारों में गलत सूचना के बाद मैं अस्पताल के हर वार्ड में गया हूं। ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई ब्रेक नहीं था। 1400 बिस्तर वाले अस्पताल मौतें नियमित होती हैं। अस्पताल ने एक दिन में 10-20 मौतें दर्ज की हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी: अस्पताल से नहीं मिला एंबुलेंस, बहन को गठरी बना कर ढोता रहा भाईये भी पढ़ें: यूपी: अस्पताल से नहीं मिला एंबुलेंस, बहन को गठरी बना कर ढोता रहा भाई

Comments
English summary
17 deaths reported from maharaja yeshwantrao hospital indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X