लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बोले अमर सिंह- अखिलेश मेरे बेटे की तरह, वो मुझे बाहरी नहीं कहेगा

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

लखनऊ। 2017 में विधानसभा चुनाव से पहले बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी विवादों का हिस्सा बन रही है।

राजनीति का एक धड़ा इसे परिवार की लड़ाई बता रहा है तो खुद पार्टी और उसके नेता इसे सरकार की बात बता रहे हैं।

रामदेव के करीबी बालकृष्ण की माया 25,600 करोड़ रुपएरामदेव के करीबी बालकृष्ण की माया 25,600 करोड़ रुपए

amar singh

इसी बीच सपा के नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव मेरे बेटे की तरह है और वो मुझे बाहरी नहीं कहेगा। अमर सिंह ने यह बात पत्रकारों से कहीं।

फिर लुटी राहुल की खाट, मंच से हुई घोषणा खाट छोड़कर चले जाओफिर लुटी राहुल की खाट, मंच से हुई घोषणा खाट छोड़कर चले जाओ

अमर सिंह से जब यह पूछा गया क्या अखिलेश यादव ने बाहरी कह कर उनकी ओर इशारा किया है तो उन्होंने कहा कि 'आप मुझे चाहे जितना उकसाएंगे मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा।'

अखिलेश ने यह कहा मैं मानने को तैयार नहीं

आखिर किस बाहरी पर बरसे अखिलेश, किन फैसलों को बदलने का था दबावआखिर किस बाहरी पर बरसे अखिलेश, किन फैसलों को बदलने का था दबाव

सिंह ने कहा कि 'आप मुझे चाहे जितना कहिए कि अखिलेश ने यह कहा है, मैं मानने को तैयार नहीं। आज तक उसने व्यक्तिगत रूप से मेरे बारे में एक शब्द नहीं कहा।'

अमर सिंह ने कहा कि 'अगर मुलायम सिंह जी कहते हैं कि मैं दोषी हूं, तो मैं मन लूंगा। मैं मुलायम सिंह जी से कल (13 सितंबर, मंगलवार) को मिला। मेरा उनसे मेरा भाई का रिश्ता है।'

अखिलेश ने कहा था...

राहुल बोले चार साल बाद पहिया फेंकना चाहते हैं अखिलेश यादव, अब देर हो गईराहुल बोले चार साल बाद पहिया फेंकना चाहते हैं अखिलेश यादव, अब देर हो गई

इससे पहले सपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद छिनने के बाद बुधवार को अखिलेश यादव अचानक से एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सामने आए थे।

इस दौरान उन्होंने था कहा कि परिवार के भीतर बाहरी लोग हस्तक्षेप करेंगे तो कैसे चलेगा। उन्होंने साफ इशारा किया कि पार्टी और परिवार के भीतर किसी बाहरी व्यक्ति की पैठ बढ़ी है।

अखिलेश ने कहा था कि मुख्य सचिव को, मंत्रियों को कौन हटाएगा इसका फैसला बाहरी नहीं करेंगे।

English summary
samajwadi party leader amar singh said Akhilesh Yadav is like a son to me and he did not take my name as an outsider.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X