लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चार साल पूरे होने पर सपा ने गिनायी उपलब्धियां, अखिलेश को बताया बेदाग

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर सपा के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव को बेदाग छवि वाला नेता बताया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में सरकार ने सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए समाज के सभी वर्गो को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं लागू की हैं।

CM अखिलेश ने ली चुटकी, कहा भाजपा बंधवा ले राखी तो मिल जाएगी माफीCM अखिलेश ने ली चुटकी, कहा भाजपा बंधवा ले राखी तो मिल जाएगी माफी

Samajwadi party counts its achievements in for years call Akhilesh spotless

सरकार ने शिक्षा स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कदम उठाए है। मुख्यमंत्री जी ने जन-जन के स्वास्थ्य की रक्षा और पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल को प्रोत्साहित किया है। चौधरी ने कहा कि खेल खिलाड़ी संस्थान एवं चैम्पियन्स क्लब के तत्वावधान में लिम्का बुक आफ रिकार्डस के लिए संतोष जायसवाल और दिव्यांग जलासुद्दीन को, जो क्रमशः 12 घंटो में 300 किलोमीटर और 4 घंटे में 100 किलोमीटर का रिकार्ड बनाने जा रहे हैं, इन दोनों को लखनऊ के ईको पार्क (पुरानी जेल) से झण्डी दिखाकर रवाना किया और अपनी शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर आशीष यादव, विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री, अनुराग बाजपेयी, अध्यक्ष खेल खिलाड़ी संस्थान सहित अनार सिंह अन्नू, संजीव मिश्र (उपाध्यक्ष) तरूण पाण्डेय, प्रमोद सिंह महामंत्री मौजूद रहे। चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रतिमाओं से भरा हुआ है। मुख्य चुनौती उन प्रतिभाओं को संवारने, विकसित करने एवं बेहतर सुविधाएं, प्रशिक्षण एवं मौके उपलब्ध कराने की है। इस हेतु समाजवादी सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक के पदक विजेताओं को नौकरी और पुरस्कार राशि करोड़ रूपयों में दी जा रही है।

'साहब कुछू मदद नाहीं मिली अबै तक, सब बहि गवा''साहब कुछू मदद नाहीं मिली अबै तक, सब बहि गवा'

उन्हें आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने खेलों को हमेशा प्राथमिकता दी है। चौधरी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को खेल खिलाड़ियों में गहरी रूचि है। उन्होने खेलों को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों की सुविधाएं बढ़ाने का काम किया है। श्रमिकों को लाखों साइकिले वितरित की गई है। मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ सहित प्रदेश के कई महानगरों में साईकिल यात्रियों के लिए साईकिल ट्रैक बनवाये है। आगरा से सैफई तक चबंल क्षेत्र से होते हुए 190 किलोमीटर साइ्र्रकिल हाईवे प्रस्तावित है जिसके पूर्ण होने पर देश में साईकिल यात्रियों के लिए यह पहला साइकिल हाई वे होगा।

Comments
English summary
Samajwadi party counts its achievements in for years call Akhilesh spotless. SP spokesperson Rajendra Chaudhary says Akhilesh government is doing for all.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X