लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खाट चौपाल के जरिए यूपी का वोटबैंक साधेंगे राहुल गांधी

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने राहुल गांधी को मैदान में उतारने का फैसला लिया है और इसी कड़ी में राहुल छह सितंबर से 2500 किलोमीटर का रोड शो शुरु करने जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत वह देवरिया से करेंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा- राहुल गांधी ने नहीं सुनी हमारी बात, नहीं देंगे इस बार वोटआंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा- राहुल गांधी ने नहीं सुनी हमारी बात, नहीं देंगे इस बार वोट

Rahul to hold Khad Chaupal in Uttar Pradesh during his road show

हर जगह होगी खाट पर चौपाल

राहुल की किसान यात्रा का रोड मैप जारी करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी गांवों में किसानों के बीच खटिये पर बैठकर किसानों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।

रोड शो के पड़ाव में होगा खटिया चौपाल का आयोजन

गोरखपुर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सैयद जमाल ने बताया कि राहुल की किसान यात्रा रुद्रपुर के सतासी इंटर कॉलेज में खाट सभा से शुरु होगी। खाट सभा के बाद राहुल देवरियां जायेंगे और अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे। देवरिया से राहुल का रोड शो कुशीनगर जाएंगे।

ये है राहुल का गोरखपुर का कार्यक्रम

कुशीनगर से होते हुए रात को 8 बजे राहुल गोरखपुर पहुंचेंगे। इस दौरान वह 15 मील की यात्रा करेंगे जहां किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। गोरखपुर में वह कूड़ाघाट होते हुए सर्किट हाउस जाएंगे और वहीं विश्राम करेंगे। अगली सुबह सात सितंबर को 10 बजे राहुल बीआरडी मेडिकल कॉलेज जायेंगे और यहां वह इंसेफिलाइटिस के मरीजों से मुलाकात करेंगे।

अमेठी में गरजे राहुल, कहा- मेक इन इंडिया के बब्बर शेर के मुंह से चूहे की आवाज नहीं निकलतीअमेठी में गरजे राहुल, कहा- मेक इन इंडिया के बब्बर शेर के मुंह से चूहे की आवाज नहीं निकलती

जिसके बाद वह वह छह किलोमीटर तक अपना रोड शो निकालेंगे। राहुल का यह रोड शो गणेश चौराहा, गोलघर, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, टाउन हाल गांधी प्रतिमा जाएगा। गांधी प्रतिमा होते हुए राहुल का रोड शो अग्रसेन चौराहा, बक्शीपुर, नक्खास चौराहा, मदीना चौराहा, अंबेडकर चौराहा होते हुए रुस्तमपुर राजमार्ग जाएगा।

जिसके बाद सहजनवा होते हुए राहुल का रोड शो संत कबीरनगर पहुंचेगा और यहां वह खाट पर चौपाल लगाएंगे। राहुल लीलावती देवी स्टेडियम में यहां शाम को 5.30 बजे खाट पर चौपाल लगायेंगे। यहां सैकड़ों खाटें लगाई जायेंगी जहां पर तमाम किसानों से राहुल संवाद स्थापित करेंगे।

इस दौरान राहुल गोरखपुर व बस्ती मंडल के जिलों के नेताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। बहरहाल देखने वाली बात यह होगी कि यूपी में अपनी जमीन तलाश रही कांग्रेस के लिए राहुल की खाट यात्रा कहां तक सार्थक होती है। क्या वह फिर से यूपी में कांग्रेस को खड़ा करने में सफल होते हैं।

Comments
English summary
Rahul to hold Khad Chaupal in Uttar Pradesh during his road show. He will meet and discuss the issues of villagers and farmers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X