लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सस्ती शराब पर अखिलेश यादव के नाम खुला पत्र

Google Oneindia News

लखनऊ। शराब पीने से आपकी मौत हो सकती है, कई घर उजड़ सकते हैं, कई जिंदगियां बर्बाद हो सकती हैं, युवा बर्बादी के गर्त में जा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे इसमें नया क्या है और यह सब क्यों कहा जा रहा है। दरअसल सरकार एक संस्था होती है जिसकी जिम्मेदारी होती है अपनी जनता के बेहतरी के बारे में सोचना और उन्हें नशे के गर्त में जाने से रोकना, लेकिन जब सरकार ही अपना फर्ज भूल जाये तो ये साधारण जानकारी की बातों को दोहराना पड़ता है।

सजा ए मौत से उम्रकैद तक: जानिए क्या है शराब पीने-पिलाने के खिलाफ सख्त कानून

Open letter to Akhilesh Yadav on cheap liquor

अखिलेश जी ये शाम की दवा नहीं मौत की दवा है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछली सरकार में शराब को एक नया नाम दिया था, शाम की दवा, और हल्के मूड में इस नाम को देकर उन्होंने इसके पीछे छिपी जानलेवा बीमारी को बेहद ही हल्के मूड में काफूर कर दिया और
अब इसे युवा ही नहीं हर तबका बड़े ही आराम से कहता है शाम की दवा तो लेनी ही चाहिेए।

अखिलेश जी सस्ती शराब को लोग ज्यादा पीयेंगे

आज यानि एक अप्रैल से अखिलेश यादव ने शराब के दामों में भारी कमी की है। नयी कीमतों के आज से लागू होने के बाद पौव्वा, अध्धी और खंभे के दाम में काफी कमी आयी है।

सस्ती शराब पर अखिलेश यादव के नाम खुला पत्र

अखिलेश जी ज्यादा शराब पीने से मौत होती है

यहां गौर करने वाली बात यह है कि पौव्वे पर जहां आपको 30-40 रुपए सस्ती शराब मिलेगी तो खंभा यानि 750 एमल शराब आपको 200-300 रुपए सस्ती हो गयी है। यानि जितनी ही ज्यादा शराब आप पीयेंगे उतनी ही सस्ती मिलेगी।

अखिलेश जी इन प्रदेशों में शराब पर पाबंदी है

देश के कई राज्यों में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। गुजरात, मणिपुर में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध हैं, वहीं बिहार में देशी शराब पर आज से पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और ऐसा करने वालों को जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है।

अखिलेश जी शराब पीने से ये सारे नुकसान होते हैं

1-ज्यादा शराब पीने से शरीर के सभी अंगों को खराब कर सकती है।
2-अधिक शराब पीने से पेट का मोटापा बढ़ता है जिससे लीवर सड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
3-शराब की लत अधिक होने से यह मृत्यु का कारण भी बन सकता है।
4-शराब पीने के बाद व्यक्ति अपने होश में नहीं रहता है इस वजह से उसे शराब पीने के बाद की गयी हरकतें याद नहीं रहती हैं।
5-शराब पीने के बाद व्यक्ति ऐसे अपराध को अंजाम भी दे सकता है जो सामान्य हालात में नहीं हो सकते, जिसका बाद में वह प्रायश्चित भी करता है।
6-शराब पीने से अवसाद की बीमारी भी हो सकती है।
7-अधिक शराब पीने वाले लोग समाज के लिए खतरनाक हो सकते हैं।
8-घरेलू हिंसा, शोषण, रेप जैसे अपराध अक्सर शराब पीने के बाद ही होते हैं।
9-शराब पीकर गाड़ी चलाने से सड़क हादसे होते हैं जिससे लोगों की मौत भी होती है।

Comments
English summary
Open article for Akhilesh Yadav to enlighten him the alcohol can cause death. He has cut the prices of alcohol in Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X