लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जानिए अखिलेश यादव की डेवलपमेंट लिस्ट में कहां है लखनऊ

Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यूपी का आम बजट पेश किया। पहली बार बजट में 14.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गयी है। यही नहीं शहरों को 24 में से 22 घंटे बिजली देने का भी ऐलान किया गया है।

अखिलेश के कुल 3.46 लाख करोड़ रुपए के बजट में किसानों और ग्रामीणो के लिए विशेष आवंटन किया गया है। लेकिन लखनऊ के लिए अखिलेश यादव ने कई आकर्षक घोषणायें की हैं। नई घोषणाओं से पता चलता है कि सीएम के लिये विकास की दृष्ट‍ि से लखनऊ अहम स्थान रखता है।

उत्तर प्रदेश के इतिहास को टटोले तो यह अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा बजट है। अखिलेश यादव ने लखनऊ को कैंसर संस्थान के लिए 310 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय का होगा कायाकल्प

लखनऊ विश्वविद्यालय का होगा कायाकल्प

लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए अखिलेश सरकार ने अलग से 35 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं। एलयू में निर्माणाधीन कामों को इस बजट से नयी रफ्तार मिलेगी। जबकि अखिलेश यादव के महत्वाकांक्षी पार्क जेनेश्वर मिश्र के लिए 150 करोड़ रुपए आवंटित किये गये हैं।

मेडिकल सुविधा और होगी बेहतर

मेडिकल सुविधा और होगी बेहतर

इसके इतर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कई नये विभाग भी खोले जायेंगे। इसका शात कई वार्ड में मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।

गोमती नदी के विकास को मिलेगी रफ्तार

गोमती नदी के विकास को मिलेगी रफ्तार

गोमती नदी की सफाई और रिवर फ्रंट के लिए 250 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इससे माना जा रहा है कि लखनऊ की तस्वीर बदल जाएगी। लखनऊ को आगरा तक जोड़ने के लिए लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के लिए 4003 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

हाई कोर्ट के मुख्य भवन के लिए विशेष आवंटन

हाई कोर्ट के मुख्य भवन के लिए विशेष आवंटन

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के लिए गोमती नगर में निर्माणाधीन हाई कोर्ट भवन के लिए सरकार ने 400 करोड़ रुपए के बजट का आवंटन किया है। इसके साथ ही कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने के लिए सीसीटीवी कैमरा के लिए 25 करोड़ रुपए भी दिये जायेंगे। कोर्ट में कार्यरत अधिकारियों के आवास के लिए भी निर्माणाधीन भवनों के लिए 100 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

चिड़ियाघर की भी बदलेगी दशा

चिड़ियाघर की भी बदलेगी दशा

प्राणी उद्यान को और आधुनिक बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गयी है। इस राशि से यहा के जानवरों को और बेहतर सुविधायें मुहैया कराने का इंतजाम किया जाएगा।

लखनऊ मेट्रो को 814 करोड़ का धक्का

लखनऊ मेट्रो को 814 करोड़ का धक्का

अगले वर्ष लखनऊ मेट्रो का संचालन शुरु हो जाएगा। सरकार के दावे की मानें तो मई माहत तक मेट्रो चलने लग जाएगी। ऐसे में मेट्रों के काम किसी भी तरह की देरी ना हो इसके लिए 814 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

डायल 100 और तेज होगा

डायल 100 और तेज होगा

उत्तर प्रदेश अपनी कानून व्यवस्था के लिए हमेशा से अखिलेश सरकार में चर्चा में रहता है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश की राजधानी की पुलिस को त्वरित एक्शन लेने के लिए 100 नंबर सेवा के विकास के लिए 456 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।

मलिहाबाद के आम की बढ़ेगी मिठास

मलिहाबाद के आम की बढ़ेगी मिठास

दुनियाभर में मशहूर मलिहाबाद के आमों की मिठास बढ़ाने के लिए अखिलेश ने 79 करोड़ रुपए का आवंटन मलिहाबाद की आम मंडी के विकास के लिए दिया है।

Comments
English summary
Lucknow has special place in the Budget of CM Akhilesh Yadav. Lucknow Metro has been given push of Rs. 814 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X