लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

समाजवादी पार्टी के भीतरी कलह की दिनभर की बड़ी बातें

समाजवादी पार्टी के भीतर मचे घमासान का पल- पल का अपडेट, हर ब्रेकिंग के लिए बने रहे हमारे साथ

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के भीतर मचे घमासान के बीच आज का दिन काफी अहम रहने वाला है, देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरह से शिवपाल सिंह और अखिलेश यादव ने एक दूसरे पर खुले मंच पर हमला बोला था वह अब कहां जाकर खत्म होता है।

mulayam

3.17 बजे- मुलायम सिंह यादव की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सपा कार्यालय के बाहर अखिलेश समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरु की, भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात

2.52 बजे- लोगों की पीड़ा के लिए हमेशा से ही काम करता रहुंगा

क्या कहा मुलायम ने

  • मैं एक भी विवादित बयान नहीं दुंगा, चाहे आप जो कहें।
  • बिना विधानमंडल की सहमति के मुख्यमंत्री का फैसला नहीं ले सकते।
  • हमारी लोकतांत्रिक पार्टी है, इस बार भी जब हमने सीएम बनाने का फैसला लिया तो विधान मंडल ने प्रस्ताव को मंजूर किया था।
  • हम मुख्यमंत्री बनने पर कोई विचार नहीं कर रहे
  • मेरे नाम पर ही बहुमत मिला था, लेकिन मैंने और शिवपाल ने अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया था।
  • शिवपाल को वापस लेने का भी फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़ता हूं।
  • रामगोपाल की बात का अब मैं कोई महत्व नहीं देता हूं।
  • चारो बर्खास्त मंत्री फिर से मंत्री बने या ना ये मैं मुख्यमंत्री पर छोड़ता हूं।
  • अभी बहुमत ही नहीं तो कैसे कह दें कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री
  • जब बहुमत आ जाए तब पूछिएगा कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री
  • मुझे अपने देश व प्रदेश की जनता पर पूरा विश्वास है
  • अखिलेश ही मुख्यमंत्री हैं
  • सारे नेता एक हैं
  • जिनका कोई जनाधार नहीं है वो बाहर से अमर सिंह के लिए पार्टी के भीतर षड़यंत्र कर रहे हैं।
  • अमर सिंह को बीच में क्यों लाते हो
  • हमारा परिवार एक है, पार्टी एक है
  • मैं शुरु से ही समाजवादी की राह पर चलता रहा हूं
  • लोहिया जी से ही प्रेरणा लेता रहा हूं, उनके साथ रहते हुए कठिनाईयों को जाना
  • आगे भी जनता के हितों के लिए काम करता रहुंगा

1.59 बजे- मुलायम की प्रेस कांफ्रेंस में शिवपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद, पहुंच पार्टी कार्यालय

1.17 बजे- सपा परिवार में मचे कोहराम के बीच मुलायम सिंह यादव 2.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

12.16 बजे- मुलायम सिंह के घर चल रही बैठक खत्म, अखिलेश यादव बैठक से निकले

11.20 बजे- बर्खास्त मंत्रियों से भी मुलायम सिंह ने की मुलाकात

11.19 बजे- मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे शिवपाल और अखिलेश यादव

11.10 बजे- पार्टी में सबकुछ ठीक है, जो भी नेताजी कहेंगे हम उनके फैसले को मानेंगे, अभी मुझे इससे अधिक कुछ नहीं कहना।

Comments
English summary
Live-Full coverage of Samajwadi feud of 25 october . Get the every development related to UP political crisis.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X