लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोदी के साबरमती रिवर फ्रंट को टक्कर देगा लखनऊ का गोमती रिवर फ्रंट

Google Oneindia News

लखनऊ। मौजूदा अखिलेश सरकार ने कई विकास की योजनायें शुरु की, लखनऊ का कायाकल्प इनमें से एक अहम योजना है। पूर्व की सरकार में जिस तरह से शहर गुलाबी पत्थरों का शहर हो रहा था, वह अब बदल रहा है। अखिलेश यादव ने लखनऊ की पूरी कायाकल्प को बदलने का फैसला लिया है।

यूपी का नया टूरिस्ट हॉटस्पॉप गोमती रिवरफ्रंट, जानिये क्या होगा खास

Gomti river front in Lucknow will change the fate of UP Capital

लखनऊ में कई विकास योजनायें शुरु हुई जिसने शहर की तस्वीर को बदल कर रख दिया। लखनऊ में साईकिल पथ, लखनऊ मेट्रो, राम मनोहर लोहिया पार्क का कायाकल्प, जेनेश्वर मिश्र पार्क, हजरतगंज का नया स्वरूप, ऐतिहासिक इमारतो को जमगग करना। ये ऐसी योजनाये है जिसने शहर की तस्वीर को बिल्कुल बदल कर रख दिया है।

मोदी के साबरमती रिवर फ्रंट को टक्कर देगा गोमती रिवर फ्रंट

इन सभी योजनाओं के बाद अखिलेश सरकार गोमती रिवर फ्रंट का काम काफी तेजी से करा रही है। इस योजना के तहत गोमती किनारे पेड़-पौधे लगाने के साथ यहां कई ऐसी सुविधायों की शुरुआत की जाएगी जो पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगी।

लामार्ट से लेकर गोमती बैराज के बीच दो किलोमीटर की दूरी में इस फ्रंट को बनाया जा रहा है। यहां 300 कारों को पार्क करने के लिए पार्किंग बनायी जाएगी। यहां पक्षियों को बसाने की भी योजना है जिससे कि लोगो का यहां आगमन बढ़े। रिवर फ्रंट में पार्क बनाये जायेंगे जहां हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

रिवर फ्रंट पर लोगों के बैठने का भी इंतजा होगा जहां लोग शाम को घूमने आये और समय बिता सके, कई तरह की दुकानों को भी खोलने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा यहां फाउंटने शो, बोटिंग, की भी व्यवस्था होगी। सरकार इस फ्रंट को इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लेना चाहती है। जिसके लिए कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। खुद अखिलेश यादव इसका आये समय पर दौरा कर रहे हैं।

Comments
English summary
Gomti river front in Lucknow will change the fate of UP Capital. Akhilesh Yadav is giving priority to get this work completed by the end of this year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X