लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डिंपल भाभी ने नीदरलैंड में पीटा भैया अखिलेश के काम का डंका

Google Oneindia News

लखनऊ। डिंपल भाभी ने अखिलेश भैया के कामों का डंका विदेश में जमकर बजाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव की और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव की। डिंपल यादव ने शुक्रवार को नीदरलैंड में प्रोग्रेसिव अलाएंस द्वारा आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में डिंपल ने यूपी सरकार की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाए गये कदम के बारे में बताया।

Dimple raises pitch for women empowerment in Netherlands
सम्मेलन में अपने संबोधन में डिंपल यादव ने कहा कि संसार की आधी आबादी महिलाओं की है जिनके हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि किसी भी देश और समाज की तरक्की के लिए महिलाओं का सशक्त और खुशहाल होना जरुरी है। डिंपल ने कहा कि यूपी सरकार ने रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष की स्थापना की है।

पढ़ें: यूपी की भाभी डिंपल यादव बनीं टॉप सेलेब्रिटीपढ़ें: यूपी की भाभी डिंपल यादव बनीं टॉप सेलेब्रिटी

इसके तहत जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को आर्थिक मुआवजा एवं निःशुल्क चिकित्सा देने की व्यवस्था की गई है। नीदरलैंड में डिंपल यादव ने कहा कि हमारे यूपी में महिलाओं और बालिकाओं को उल्लेखनीय कार्य एवं बहादुरी के लिए रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि यूपी में एसिड अटैक की शिकार हुई प्रत्येक महिला को राज्य सरकार की ओर से तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इत्र करोवार के लिए फ्रांस दौरे पर हैं अखिलेश और डिंपल

अखिलेश यादव छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ फ्रांस दौरे पर हैं। वो 21 से 26 मई तक चलने वाले इस दौरे में फ्रांस के इत्र कारोबार के केंद्र 'ग्रासे' में कन्नौज के इत्र कारोबार को बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव व अभिषेक मिश्र भी शामिल हैं।

ससुर मुलायम के पैर छूकर सख्‍त हुईं डिंपल, लगाये नारेससुर मुलायम के पैर छूकर सख्‍त हुईं डिंपल, लगाये नारे

ग्रासे दुनिया में इत्र राजधानी के तौर पर मशहूर है। मुख्यमंत्री के दौरे का उद्देश्य इत्र नगरी कन्नौज और ग्रासे के बीच कारोबारी रिश्तों की शुरुआत करना है। इस दौरे के माध्यम से दोनों शहरों के बीच इत्र व्यवसाय से जुड़े सभी पहलुओं को जानने और समझने की कोशिश होगी, ताकि इत्र कारोबार को बढ़ावा मिल सके।

राज्य सरकार इत्र उद्योग को एक प्रमुख उद्योग के रूप में स्थापित करना चाहती है। अपनी विशेषज्ञता के आधार पर फ्रांस इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस दौरे में इत्र निर्माण की नई तकनीकों का पता लगाया जाएगा, ताकि कन्नौज के इत्र उद्योग को लाभकारी बनाया जा सके और उत्तर प्रदेश में फूलों की खेती को भी प्रोत्साहन मिल सके।

Comments
English summary
Raising the pitch for women's empowerment in Rotterdam (Netherlands), Kannauj MP Dimple Yadav said on Friday the world would not progress without ensuring its women progressed with it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X