लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आजम खान की मांग, मुझे या आडवाणी के दामाद नकवी को पीएम बनाएं मोदी

|
Google Oneindia News

azam khan
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान चुनाव आयोग की कड़ी कार्रवाई और चेतावनी के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। उनकी जुबान है कि रुकने का नाम ही नहीं लेती है। गाहे-बगाहे कोई ना कोई नेता ऐसा बयान दे ही देता है, जो सुर्खियां बन जाता है।

उनकी विवादास्पद बयानबाजी के कारण ही चुनाव आयोग की ओर से उनके चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दी गई। इसके बावजूद भी यूपी के मंत्री और सपा नेता आजम खान लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभालने वाले मंत्री आजम खान ने भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी को लालकृष्णर आडवाणी का दामाद बताकर एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। आजम खान के निसाने पर हमेशा की तरह इसबार भी भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी ही थी, लेकिन इसबार उन्होंने बाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अपने विवाद में घसीट लिया। उन्होंने कहा कि मोदी सेक्युलर होने का झूठा दावा करते हैं।

पढें- मोदी को रोकने के लिए क्या है कांग्रेस का सीक्रेट प्लान

आजमा ने कहा कि गुजरात दंगे में जो इंसानियत के लहू में नहाया हो, वह हिंदू-मुस्लिम एकता की क्या बात कर सकता है। आजम ने कहा कि अगर मोदी खुद को सेक्युलर मानते हैं तो मुझे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएं। आजम ने दलील दी कि मैं पढ़ा लिखा हूं। 20 घंटे काम करता हूं। मेरे ऊपर हत्या का कोई आरोप नहीं है। यदि मुझ में कोई कमी है तो मुख्तार अब्बास नकवी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना दें, वे आडवाणी के दामाद भी हैं।

आजम की बयानबाजी इतने पर ही नहीं रुकी उन्होंने कहा कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है। मीडिया ही मोदी को चुनाव जिता रहा है, जबकि हकीकत कुछ और है। हार की हकीकत महसूस करते हुए ही भाजपा अब यूपी में बूथ कैप्चरिंग की बात कह रही है।

English summary
Uttar Pradesh Minister Azam Khan took a dig at BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi's attempts to play the secular card, saying if Modi was truly secular, he should be named the prime ministerial candidate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X