लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दादरी कांड- अखलाक के परिवार के खिलाफ गांव वाले, अखिलेश ने किया बचाव

Google Oneindia News

दादरी। यूपी में अखलाक हत्याकांड में बड़ा खुलासा होने के बाद एक बार फिर से यह विवाद सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो गयी है कि अखलाक के घर में बकरे का मीट नहीं बल्कि गोमांस था।

दादरी हत्याकांड में एक और खुलासा: अखलाक के घर से मिला मीट बकरे का नहीं गाय का थादादरी हत्याकांड में एक और खुलासा: अखलाक के घर से मिला मीट बकरे का नहीं गाय का था

Dadri controversy once again sparked villagers to file case against Akhlak family

भाजपा नेता संजय राणा अखलाक के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने जा रहे हैं तो यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फोरेंसिक रिपोर्ट पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं। जिसके बाद इस मुद्दे पर एक बार फिर से विवाद शुरु हो गया है।

भाजपा नेता सहित दादरी गांव के लोग अखलाख परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाने जा रहे हैं। जिस वक्त दादरी कांड हुआ उस वक्त अखलाक के घर अखला का बेटा दानिश, बेटी शाइस्ता, पत्नी इकरामन, मां असगरी के अलावा भाई अफजाल के बेटे जफरुद्दीन व उनकी पत्नी भी मौके पर मौजूद थी।

दादरी में मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यहां पीएसी के जवानों के अलावा खुफिया विभाग, लोकल इंटेलिजेंस सहित तमाम एजेंसियों को तैनात किया गया है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि‍ जो सैंपल लिा गया था वह कहां से मिला था। उन्होंने कहा कि अखलाक के घर ऐसा कुछ भी नहीं था जो आपत्तिजनक हो। उन्होंने कहा कि नोएडा के पूर्व एसएसपी किरन एस ने इस बात की पुष्टि की थी कि अखलाक के घर से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला था।

अखिलेश ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि कोई क्या खाता है, क्या पीता है या किस भाषा का इस्तेमाल करता है मैं विवादों से खुद को दूर रखता हूं। उन्होंने कहा भारत का संविधान जो कहता है और जो कानून कहता है हम उसका पालन करते हैं और सबको बराबर का हक मिले हम इसकी पूरी कोशिश करेंगे।

वहीं फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो मांस अखलाक के घर में मिला था वह गोमांस ही थी। इस रिपोर्ट के आने के बाद सपा सरकार को हिंदुओं और देश के लोगों से मांफी मांगनी चाहिए। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने अखलाक के परिवार को दिये गये मुआवजे और फ्लैट को वापस लिये जाने की मांग की है।

दादरी के डीएसपी अनुराग सिंह का कहना है कि जो मीट का सैंपल लिया गया था वह अखलाक के नजदीक से मिला था। शुरुआत में इस सैंपल की रिपोर्ट वेटनरी डॉक्टर ने बनायी थी। लेकिन बाद में इसे मथुरा फोरेंसिक लैब भेजा गया, जहां यह साफ हो गया कि ह गोमांस था।

Comments
English summary
Dadri controversy once again sparked villagers to file case against Akhlak family. Akhilesh Yadav question the sample taken for the forensic test.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X