कोलकाता न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यह कैसा लगाव! बहन और कुत्तों के कंकाल के साथ रह रहा था व्यक्ति, खिलाता था खाना

Google Oneindia News

कोलकाता। इंसान का स्वाभाव है प्यार और नफरत। वो अपनों से प्यार करता है तो दर्द देने वालों से नफरत, लेकिन प्यार और लगाव एक सीमा तक ही ठीक लगता है। अगर लगाव एक हद को पार कर जाए तो वो पागलपन बन जाता है। ऐसा ही पागलपन कोलकाता के पूर्व टीसीएस कर्मचारी के साथ देखने को मिला। 44 साल के पार्था डे की अपनी बहन के प्रति पागलपन जब पुलिस के सामने आई तो सबके होश उड़ गए। [ OMG! हुई भूत की शादी, बारात में पहुंचें सैकड़ों लोग ]

skeleton

कोलकाता के पॉश रॉबिन्‍सन लेन के एक फ्लैट में जब पुलिस 77 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की जले शव की छानबीन करने पहुंची तो हैरान रह गई। पुलिस को वहां से न केवल उस बुजुर्ग की जली लाश मिली बल्कि बेडरूम से भी एक कंकालनुमा लाश भी बरामद हुई। यह कंकाल छह महीने पुराना है, जोकि मृतक अरबिंदा डे की 50 वर्षीय बेटी देबजानी का है।

भूख लगने पर खाया जा सकता है पत्नी का मांस!

बहन के मोह में हो गया पागल

घर में एक जीवित सदस्य मिला जो मानसिक रुप से बीमार है। 44 साल का पार्था डे टीसीएस में काम करते थे। अपनी मां की मौत के बाद उन्‍होंने यह जॉब छोड़ दी। उनकी बहन उनके साथ रहती थी, जो नामी स्कूल में टीचर थी। बहन देबजानी को अपने 2 कुत्तों से बहुत प्यार था, लेकिन जब उन दोनों की मौत हो गई तो शोक में आकर बहन ने भी खाना-पीना छोड़ दिया। जिसके कारण दिसंबर 2014 में उनकी बहन की मौत हो गई। [ देखिये कैसी-कैसी खतरनाक पूजाएं करते हैं तांत्रिक ]

कंकाल को खिलाता था खाना

बहन के प्यार में पागल हुए पार्था ने मौत के बावजूद देबजानी की अंतम संस्कार नहीं किया और उसे अपने घर में रखे रहा। वो घर में बहन और 2 कुत्तों के कंकाल के साथ रहता था। वो रोज रात को अपनी बहन के शव को खाना खिलाता। पिछले 6 महीने से वो यहीं कर रहा ता। पार्था के मुताबित रोज रात उसकी बहन की आत्‍मा वहां आती और दोनों साथ-साथ खाना खाते थे। [ शिमला की टनल नं. 33 में आज भी है आत्मा का वास! ]

डायरियों से खुलेंगे राज

पुलिस की माने तो पार्था मानसिक रूप से ठीक है। उन्‍हें कुछ डायरियां बरामद हुई हैं, जिनमें दुखी जीवन को लेकर बातें लिखी हैं। पुलिस बहन की मौत के मामले में पार्थ की भूमिका जांच रही है।

पार्था से पूछताछ

पुलिस बुजुर्ग पिता की मौत को मामले को अलग नजरिए से देख रही है। पुलिस का कहना है कि लाश बाथरूम में बरामद हुई और उसका दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं नरकंकाल और जले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पार्था को इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Comments
English summary
A 44-year-old man living with the body of his elder sister and the carcasses of his two dogs all reduced to skeleton for the last few months.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X