क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन, रूस, पाकिस्तान के मुकाबले, ट्रंप ने मोदी से इसलिये की पहले बात!

कनाडा, मैक्सिको, इजरायल और इजिप्‍ट के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने किया भारत को फोन। चुनावी नतीजों के बाद सबको उम्‍मीद थी कि ऑफिस संभालते ही सबसे पहला फोन रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन को जाएगा।

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मंगलवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल किया। राष्‍ट्रपति ट्रंप की कॉल कई मायनों में भारत के लिए अहम है। ट्रंप ने बातचीत में भारत को अमेरिका का 'सच्‍चा दोस्‍त' कहा है। वहीं ट्रंप की कॉल इस बात को भी बयां करती हैं कि अमेरिका की नई सरकार भारत के साथ संबंधों को पूरी तरजीह दे रही है।

पुतिन को अभी तक कॉल का इंतजार

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप नवंबर 2016 में चुनाव जीता और फिर 20 जनवरी को आधिकारिक तौर पर ऑफिस संभाल लिया। जब उन्‍होंने चुनाव जीता था तो हर कोई यह कयास लगा रहा था कि ऑफिस संभालते ही वह रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन को कॉल कर सकते हैं। चुनावों से पहले वह राष्‍ट्रपति पुतिन और रूस की काफी तारीफ कर रहे थे। साथ ही उन्‍होंने वादा किया था कि उनके आने के बाद रूस और अमेरिका के रिश्‍ते भी बेहतर होंगे। फिलहाल अभी तक राष्‍ट्रपति ट्रंप ने क्रेमलिन को कॉल नहीं किया है। यहां यह जानना काफी अहम है कि ट्रंप ने पहले जिन चार राष्‍ट्राध्‍यक्षों से फोन पर बात की है, उनमें इजरायल वह देश है जिसके खिलाफ यूनाइटेड नेशंस में आए प्रस्‍ताव पर ट्रंप काफी नाराज थे। मैक्सिको वह देश है जिससे लगी सीमा पर ट्रंप दीवार बनवाने की बात की थी। इजिप्‍ट वह देश है जहां आईएसआईएस की मौजूदगी है और वहीं कनाडा वह देश है जो व्‍यापार जैसे मुद्दों को लेकर अमेरिका के साथ काफी करीब है और अब टीपीपी को लेकर एक अहम कदम उठाने की तैयारी में है। ऐसे में अगर देखा जाए जो अगला नंबर रूस का हो सकता था लेकिन नंबर आया भारत का। फिर आखिर क्‍यों राष्‍ट्रपति ट्रंप ने रूस, चीन की जगह भारत को चुना।

रिश्‍तों को और मजबूत करने की पहल

रिश्‍तों को और मजबूत करने की पहल

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने रूस के अलावा अभी तक यूरोपियन यूनियन के किसी सदस्‍य देश को भी फोन नहीं किया है। ऑफिस संभालने के बाद राष्‍ट्रपति ट्रंप भी पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की तरह चाहते हैं क‍ि अमेरिका और भारत के रिश्‍तों में मधुरता जारी रहे और इसमें और करीबी आए। अमेरिका ने पिछले वर्ष भारत को सबसे बड़े रक्षा खरीदार का दर्जा दिया है।

सबसे पहले पीएम मोदी ने किया था फोन

सबसे पहले पीएम मोदी ने किया था फोन

नवंबर में जब राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चुनाव जीता था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पहले नेता थे जिन्‍होंने ट्रंप को बधाई दी थी। इसके अलावा राष्‍ट्रपति ट्रंप खुद भी पीएम मोदी की कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं। वर्ष 2014 में पहले भारत आने पर और फिर वर्ष 2015 की शुरुआत में उन्‍होंने ब्‍यूरोक्रेसी को सुधारने के लिए पीएम मोदी की पीठ थपथपाई थी। ट्रंप, पीएम मोदी को एक ऊर्जावान नेता बता चुके हैं और उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्‍साहित नजर आए थे।

दो नेता लेकिन एक जैसी कई बातें

दो नेता लेकिन एक जैसी कई बातें

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तुलना कई बार पीएम मोदी से की जाती है। चुनावी अभियान में उनका, 'अबकी बार ट्रंप सरकार' वाला काफी हिट हुआ। इसके बाद जब 20 जनवरी को उन्‍होंने शपथ ली तो कई लोगों ने उनकी स्‍पीच को पीएम मोदी की स्‍पीच जैसा बताया। ऐसे में शायद ट्रंप खुद भी चाहते थे कि वह पीएम मोदी से ऑफिस संभालने के बाद जल्‍द जल्‍द बात करें।

खुद को बताया हिंदुओं का सच्‍चा दोस्‍त

खुद को बताया हिंदुओं का सच्‍चा दोस्‍त

अक्‍टूबर 2016 में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान जब दीपावली का दिया न्‍यू जर्सी के एडीसन में जलाया तो भारत के लिए एक वादा भी किया। ट्रंप ने यहां पर एक चैरिटी इवेंट में अमेरिका के साथ भारत की स्पेशल रिलेशनशिप की बात की। इस प्रोग्राम को रिपब्लिकन हिंदू कोऑलिशन की ओर से आतंकवाद से पीड़‍ित कश्‍मीर पंडितों और बांग्‍लादेशी हिंदूओं के लिए आयोजित किया गया था। ट्रंप ने कहा, 'ट्रंप एडमिनिस्‍ट्रेशन के तहत भारत, अमेरिका की दोस्‍ती और बेहतर होगी और हम 'बेस्‍ट फ्रेंड' बनेंगे।

पुतिन को कॉल करने से बचते ट्रंप

पुतिन को कॉल करने से बचते ट्रंप

वर्तमान में अमेरिका में जो हालात हैं, उनमें शायद राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन को कॉल करें। पुतिन की ओर से डोनाल्‍ड ट्रंप के समर्थन में पिछले दिनों में कई बयान दिए हैं। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने तो पुतिन का समर्थन किया लेकिन जब से हैकिंग का प्रकरण सामने आया है, वह ज्‍यादा कुछ नहीं कह रहे हैं। कहीं न कहीं ट्रंप शायद अभी रूस के राष्‍ट्रपति को कॉल नहीं करेंगे।

प‍ाकिस्‍तान पर सख्‍त ट्रंप

प‍ाकिस्‍तान पर सख्‍त ट्रंप

बड़ी हैरानी की बात है कि पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने भी आज से दो वर्ष पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आना तो स्‍वीकार किया लेकिन पाकिस्‍तान जाने से बचे। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने भी दो वर्ष बाद पाकिस्‍तान को लेकर अभी तक कोई सकारात्मक इशारा नहीं किया है। हां, उन्‍होंने यह जरूर कहा है कि वह हर उस देश से चरमपंथी इस्‍लामिक आतंकवाद को खत्‍म करके रहेंगे जहां पर इन्‍हें पनाह मिली हुई है। दिलचस्‍प है कि पाकिस्‍तान ने दिसंबर में दावा किया था राष्‍ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को कॉल किया है। वहीं ट्रंप की ट्रांजिशन टीम से इससे साफ इंकार कर दिया।

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत से मिलाएंगे हाथ

पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत से मिलाएंगे हाथ

ट्रंप हमेशा आतंकवाद को पनाह देने की वजह से पाक पर सख्‍त रुख अपनाते आए हैं। पिछले दिनों एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने यहां तक कहा था कि ट्रंप भारत के साथ मिलकर पाकिस्‍तान पर कोई भी एक्‍शन ले सकते हैं। वह हो सकता है कि पाक के खिलाफ बड़ी मिलिट्री कार्रवाई तक कर डालें।

शी जिनपिंग ने दी धमकी

शी जिनपिंग ने दी धमकी

चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने भी नवंबर में राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बात की थी। इस बातचीत में उन्‍होंने ट्रंप को साफ कर दिया था कि अमेरिका के पास रिश्‍ते सुधारने के अलावा काेई चारा नहींं है। उन्‍होंने कहा था कि दुनिया की दो आर्थिक महाशक्तियों को बेहतर रिश्‍तों के लिए आपसी सहयोग करना ही होगा।

चीन बन रहा है बड़ा सिरदर्द

चीन बन रहा है बड़ा सिरदर्द

साउथ चाइना सी की वजह से इन दिनों अमेरिका और चीन के बीच तनाव चरम स्‍तर पर है। ट्रंप के आने के बाद से ही दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर काफी बयानबाजी भी हो रही है। चीन की मीडिया की ओर से तो अमेरिका को युद्ध तक की धमकी दे दी गई है। ओबामा प्रशासन की ही तरह कहीं न कहीं ट्रंप प्रशासन भी इस बात को मान रहा है कि चीन से निपटने में भारत काफी कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा साउथ एशिया में भारत कई मोर्चों पर काफी मजबूती से सामने आ रहा है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi is the fifth world leader who received a call from US President Donald Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X