क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर वर्ष 5000 मील का सफर तय करती है एक पेंगुइन जानिए वजह

Google Oneindia News

रियो डी जिनेरियो। ब्राजील के रियो डी जिनेरियो में हर वर्ष एक ऐसी सुखद घटना घटती है जिसके बारे में जानकर आप न सिर्फ हैरान रह जाएंगे बल्कि थोड़ी देर को अपनी टेंशन तक भूल जाएंगे।

penguin-swims-5000-miles

जिसने दी नई जिंदगी

यहां पर एक पेंगुइन हर वर्ष 5000 मील का सफर तय करके आती है और आप जानते हैं इसकी वजह क्‍या है। यह पेंगुइन हर वर्ष सिर्फ उस व्‍यक्ति से मिलने के लिए इतनी लंबी दूरी तय करता है जिसने उसकी जान बचाई थी।

71 वर्षीय जोओ पेरेरा डीसूजा जो पार्ट टाइम एक मछुआरे हैं वह हर वर्ष उस अमेरिकन मेगेल्‍लानिक पेंगुइन का इंतजार करते हैं जिसे कभी उन्‍होंने जिंदगी दी थी।

2011 में डीसूजा को मिला डिनमिन

डीसूजा को वर्ष 2011 में एक दिन एक छोटा सा पेंगुइन पत्‍थरों पर पड़ा हुआ मिला जो तेल में सना हुआ था। अगर डीसूजा वक्‍त पर इस मुश्किल घड़ी में उसके पास नहीं पहुंचते तो उसकी मौत हो जाती।

डीसूजा ने उसके शरीर से तेल को हटाया और रोजाना उसे मछली का भोजन कराया। डीसूजा ने इस पेंगुइन को डिनमिन नाम दिया।

एक हफ्ते के बाद उन्‍होंने पेंगुइन को समंदर में छोड़ दिया लेकिन यह जाने को तैयार ही नहीं हुआ। डीसूजा बताते हैं कि डिनमिन करीब 11 माह तक उनके साथ रहा। फिर एक दिन अचानक गायब हो गया।

लौटकर डीसूजा के पास आया डिनमिन

कुछ माह बाद डिनमिन वापस लौटा और उसने डीसूजा को एक मछुआरे के साथ देखा। फिर डिनमिन उनके साथ घर तक आया।

पिछले पांच वर्षों से डिनमिन एक वर्ष के आठ माह डीसूजा के साथ बिताता है। माना जाता है कि वह अर्जेंटीना और चिली के तट पर रहती है। डीसूजा कहते हैं कि वह डिनमिन को बहुत प्‍यार करते हैं।

वह किसी और को खुद को छूने भी नहीं देता है। वह सारा समय सिर्फ डीसूजा की गोद में बैठा रहता है और उनके हाथ से खाना खाता है।

Comments
English summary
A South American Magellanic penguin who swims 5,000 miles each year and thia penguin covers this distance each year just to meet the man who saved his life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X