क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कहां लापता होती जा रही हैं ये लड़कियां

अमरीका का एक शहर लगातार गुम होती लड़कियों की समस्या से परेशान है.

By कैटी शेफ़र्ड - बीबीसी न्यूज़, वॉशिंगटन, डीसी
Google Oneindia News
वॉशिंगटन की लापता बच्चियां
DC POLICE DEPARTMENT
वॉशिंगटन की लापता बच्चियां

वॉशिंगटन डीसी मेट्रो पुलिस विभाग के ट्विटर अकाउंट को देखकर ऐसा लगता है कि यहां बच्चों का ग़ायब होना एक बड़ी समस्या बन गई है.

लेकिन क्या वाक़ई वॉशिंगटन की सड़कों से ग़ायब होने वाले बच्चों की संख्या बहुत ज़्यादा है?

पुलिस हमेशा ही ग़ायब होने वालों की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करती है, लेकिन इस साल नए पुलिस कमांडर ने गंभीर मामलों में ट्विटर का सहारा लेने का निर्णय लिया है.

और जबसे ऐसा किया जाने लगा है, ग़ायब होने वाले लोगों का मुद्दा सोशल मीडिया पर ज़ोर पकड़ने लगा है.

हर महीने ग़ायब होने वालों की यह सूची क़रीब 200 लोगों की है जिनमें अधिकांश लड़कियां हैं.

दिल्ली से ग़ायब हुआ बच्चा बांग्लादेश में मिला

यूरोप में 10 हज़ार शरणार्थी बच्चे 'ग़ायब'

हर साल खो जाते हैं 60,000 बच्चे

वॉशिंगटन की लापता बच्चियां
BBC
वॉशिंगटन की लापता बच्चियां

पुलिस प्रवक्ता एलाइना गर्ट्ज़ का कहना है कि ग़ायब हुए लोगों के ट्वीट तो लोग देखते हैं, लेकिन उनके मिलने के बावत जो ट्वीट होते हैं उन्हें नहीं देखा जाता.

नतीज़तन ये धारणा बनती है कि लड़कियां बड़ी संख्या में ग़ायब हो रही हैं और किसी को इसकी फ़िक्र नहीं है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया कि इस हफ़्ते 14 लड़कियां ग़ायब हुईं. हालांकि ये दावा ग़लत था.

लेकिन, जल्द ही #findmysisters और #MissingDCgirls हैशटैग वायरल हो गया.

गायक रिचर्ड मार्क्स ने ट्वीट किया, "अगर 14 श्वेत किशोरियां लांग आइसलैंड से ग़ायब हो गईं तो क्या आप सोचते हं कि सीएनएन या फ़ॉक्स न्यूज़ ये ख़बर देगा?"

वॉशिंगटन की लापता बच्चियां
METRO POLICE DEPARTMENT
वॉशिंगटन की लापता बच्चियां

राजनीतिज्ञ बराकी सेलर्स ने लिखा, "अमरीका की सबसे बड़ी ख़बर होनी चाहिए कि 14 काली लड़कियां डीसी से ग़ायब हो गईं. ये हो क्या रहा है?"

सोशल मीडिया पर मचे इस बवाल के बाद वॉशिंगटन डीसी सिटी कांउसिल सदस्य ट्रेयान व्हाइट को इस मामले पर बुधवार को मीटिंग करनी पड़ी.

गुरुवार को कांग्रेस के ब्लैक कॉकस चेयरमैन और डीसी प्रतिनिधि की ओर से अमरीकी न्याय विभाग और संघीय जांच एजेंसी के निदेशकों को इस मामले में हस्तक्षेप करने की चिट्ठी मिली.

वॉशिंगटन की लापता बच्चियां
Twitter
वॉशिंगटन की लापता बच्चियां

लेकिन पुलिस विभाग का कहना है कि 2017 में ग़ायब होने वाली लड़कियों का पता लगाया जा चुका है.

असल में यह संख्या कम हुई है. औसतन हर महीने गुमशुदा होने वालों की संख्या 2016 में 200 थी जबकि 2017 में 190 हो गई.

पुलिस के अनुसार अधिकांश मामले 24 से 48 घंटों में सुलझा लिए गए. इस साल 501 मामलों के सुलझा लिया गया है और इनमें ज़्यादातर ने घर से भागने की कोशिश की थी.

इस समय यहां 21 साल से कम उम्र के 22 लोग लापता हैं.

खासकर काली और लातिनी लड़कियों के लापता होने की घटनाओं ने इसकी गंभीरता को बढ़ा दिया है.

मार्च 2014 में शहर के सबसे बड़े पारिवारिक बेघर आश्रय गृह से आठ साल की लड़की रेलिशा रड ग़ायब हुईं. वीडियो फ़ुटेज में उन्हें अंतिम बार एक गार्ड के साथ जाते देखा गया.

इस आदमी ने अपनी पत्नी और खुद को मार डाला. रेलिशा का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

वॉशिंगटन की लापता बच्चियां
AFP
वॉशिंगटन की लापता बच्चियां

राष्ट्रीय स्तर पर काली लड़िकियों के लापता होने की घटनाएं बहुत ज़्यादा हैं. लेकिन पुलिस का कहना है कि अधिकांश मामले घर से भागने के हैं.

कमांडर शैनल डिकर्सन इस बात से चिंतित दिखे, "ये दिल दहलाने वाला है कि नौजवान घर से भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें कोई और विकल्प नहीं सूझता."

उन्होंने ऐसे बच्चों की मदद करने आश्वासन दिया.

लेकिन मेयर मूरियेल बॉउज़र इससे आश्वस्त नहीं दिखते. उन्होंने शुक्रवार को ऐसे बच्चों की मदद के लिए अधिक फंड जारी करने की घोषणा की.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Why girls missing in america washington dc
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X