क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस से दोस्‍ती और चीन से दुश्‍मनी निभाएंगे अमेरिकी विदेश सचिव रेक्‍स टिलीरसन!

साउथ चाइना सी से चीन को दूर रखने की बात कही थी नए अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्‍स टिलीरसन। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने चीन के दुश्‍मन और रूस के दोस्‍त टिलीरसन को चुना है विदेश मंत्री।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। राजनीति का कोई अनुभव न रखने वाले लेकिन रिपब्लिकन रेक्‍स टिलीरसन अब अमेरिका के अगले विदेश सचिव हैं। अमेरिका में विदेश सचिव का वही दर्जा है जो भारत में विदेश मंत्री का है। ऐसे में आप उन्‍हें विदेश मंत्री भी कह सकते हैं। बुधवार को रेक्‍स ने ओवल ऑफिस में अपने पद की शपथ ली है। रेक्‍स को राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने ऐसे ही नहीं चुना है। रेक्‍स, रूस और राष्‍ट्रपति ब्‍लादीमिर पुतिन के काफी करीब हैं और कई वर्षों से उनके अच्‍छे दोस्‍त हैं।

अमेरिकी-विदेश-सचिव-रेक्‍स-टिलीरसन

पुतिन के करीबी टिलीरसन

रेक्‍स पूर्व विदेश सचिव और डेमोक्रेट्स जिम कैरी की जगह लेंऔरगे। रेक्‍स एक्‍सॉन मोबिल के चेयरमैन और सीईओ रहे हैं और वह रूस पर लगे प्रतिबंधों के विरोध में आवाज उठा चुके हैं। ट्रंप ने कहीं न कहीं रूस के साथ संबंधों को बदलने के लिए ही रेक्‍स को यह पद दिया है। आगे आने वाले दिनों में रेक्‍स किस तरह से अमेरिका और रूस के संबंध बदलेंगे यह तो वक्‍त ही बताएगा लेकिन इसकी शुरुआत हो चुकी है। रेक्‍स के कई प्रोजेक्‍ट्स अमेरिका में चल रहे हैं और वह इन प्रोजेक्‍ट्स की वजह से कई बार राष्‍ट्रपति पुतिन से मुलाकात कर चुके हैं। यह भी हैरानी की बात है कि 64 वर्ष के रेक्‍स को पुतिन के साथ करीबियों की वजह से कई रिपब्लिकन नेताओं से आलोचना भी झेलनी पड़ी है। रेक्स के अरबों डॉलर के प्रोजेक्‍ट्स रूस में चल रहे हैं और इस वजह से ही कई लोग उन्‍हें इस पद पर नियुक्‍त करने की आलोचना भी कर रहे हैं। एक नजर डालिए अमेरिका के नए विदेश मंत्री से जुड़ी 10 खास बातों पर।

सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी के मालिक

  • रेक्‍स टिलीरसन एक्‍सॉन मोबिल के सीईओ हैं जो तेल और गैस से जुड़े उद्योग से सबंधित है।
  • एक्‍सॉन मोबिल दुनिया की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनी जिसका हेडक्‍वार्टर टेक्‍सास में है।
  • इस कंपनी की शुरुआत एक्‍सॉन और मोबिल के मर्जर के साथ वर्ष 1999 में हुई थी।
  • टिलीरसन के पास डिप्‍लोमैटिक एक्‍सपीरियंस के नाम पर कुछ है तो दूसरे देशों के साथ की डील्‍स।
  • टिलीरसन को उनके मजबूत रशियन कनेक्‍शन के लिए जाना जाता है।
  • वह राष्‍ट्रपति ट्रंप की रूस के साथ संबंध अच्‍छे करने की एक मजबूत मुहिम करार दिए जा रहे हैं।
  • वर्ष 2011 में उन्‍होंने रूस के साथ एनर्जी पार्टनरशिप की थी जो कि करीब 500 बिलियन डॉलर की थी।
  • वर्ष 2012 में रूस की ओर से उन्‍हें सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार ऑर्डर ऑफ फ्रेंडशिप दिया गया था।
  • खुद टिलीरसन ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन के साथ उनकी दोस्‍ती 15 वर्ष पुरानी है।
  • यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्‍सास-ऑस्टिन में एक भाषण के दौरान उन्‍होंने पुतिन के साथ करीबी संबंधों की बात मानी।
  • टिलीरसन ने फ्री ट्रेड और मीडिल ईस्‍ट में अमेरिका की मजबूत मौजूदगी की वकालत की है।
  • सीनेट के सवालों का जवाब पर टिलीरसन ने चीन को साउथ चाइना सी से बाहर रखने की बात कह चुके हैं।
Comments
English summary
Rex Tillerson the new us secretary of state is close to Russia and its President Vladimir Putin.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X