क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Biography:जानिए ब्रिटेन की दूसरी महिला पीएम के बारे में

जानिए कौन हैं ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थेरेसा मे जो आईं हैं पहली बार भारत। जर्मनी की चासंलर एंजेला मार्केल से होती है उनकी तुलना।

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे इस समय भारत दौरे पर हैं। जुलाई में प्रधानमंत्री बनने के बाद मे की यह पहली विदेश यात्रा है। मे उस समय आधिकारिक निवास 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट की नई मुखिया बनी थीं जब डेविड कैमरुन ने यूरोपियन यूनियन पर आए जनमत संग्रह पर इस्‍तीफे का ऐलान किया था।

theresa-may-britain-new-pm

कंजर्वेटिव पार्टी की ही नेता

कैमरुन के बाद कंजर्वेटिव पार्टी की ही 59 वर्षीय थेरेसा मे को पार्टी का नेता चुना गया और फिर उन्‍हें इस देश की अगली पीएम बनाने का ऐलान किया गया।

मे, मारग्रेट थ्रैचर के बाद ब्रिटेन की दूसरी महिला पीएम हैं। अब जबकि वह भारत में हैं उनसे काफी उम्‍मीदें लगी हुई हैं। थेरेसा कश्‍मीर पर जो राय रखती हैं वह भारत के लिए मददगार साबित हो सकती है। एक नजर डालिए कौन हैं थेरेसा मे और ब्रिटेन की राजनीति में उनका कद क्‍या है।

राजनीति में आने से पहले बैंकर

  • थेरेसा वर्ष 2010 से ब्रिटेन की गृहमंत्री हैं और उनके पास सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री होने का रिकॉर्ड है।
  • थेरेसा मे जियोग्राफी में ग्रेजुएट हैं और सांसद बनने से पहले उन्‍होंने बैंक ऑफ इंग्‍लैंड के लिए काम किया है।
  • उनका जन्‍म 1956 में इस्‍टबर्न में हुआ था और उनके पिता इंग्‍लैंड के एक चर्च में पादरी थे।
  • थेरेसा ने अपनी पढ़ाई ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
  • वर्ष 1997 में वह पहली बार सांसद बनीं और राजनीति की पारी शुरू की।
  • थेरेसा की तुलना जर्मनी की चासंलर एंजेला मार्केल से की जाती है।
  • उनके बैंकर पति फिलिप से उनकी मुलाकात पाकिस्‍तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो ने करवाई थी।
  • थेरेसा ने ब्रिटेन के ईयू में बने रहने का समर्थन तो किया लेकिन वह इस वजह से खबरों में रहने से बचती रहीं।
  • थेरेसा को टाइप 1 डायबिटीज है और वह रोज इंसुलिन के दो इंजेक्‍शन लेती हैं।
  • टेररिज्म एक्ट 2000 के प्रयोग और पासपोर्ट जैसे कुछ मुद्दों की वजह से वह विवादों में रहीं।
  • वर्ष 2014 में उन्‍हें पासपोर्ट के मुद्दे पर माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया था।
  • थेरेसा गे मैरिज की सर्पोटर हैं लेकिन वर्ष 2002 में गे कपल्‍स के एडॉप्‍शन राइट्स के खिलाफ वोट दिया।
  • थेरेसा कहीं भी जाती हैं उनके जूते हमेशा चर्चा का विषय रहते हैं।
  • वह हमेशा अपनर जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं।
  • थेरेसा चाहती हैं कि उनकी देश की संसद में ज्‍यादा से ज्‍यादा महिलाएं हों।
  • उन्‍होंने एक बार एक बहस में हिस्‍सा लिया था जिसका विषय था, 'सेक्‍स इज ग्रेट बट सक्‍सेस इज बेटर।'
Comments
English summary
Theresa May to become Britain's second woman Prime Minister as David Cameron will resign tomorrow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X