क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन है कानसास में भारतीय कुचिभोतला की हत्‍या करने वाला एडम पुरिंटन

कानसास में एक भारतीय श्रीनिवास कुचिभोतला की हत्‍या करने वाले एडम पुरिंटन नेवी से हो चुके हैं रिटायर। पुलिस और एफबीआई का कहना हेट क्राइम का नतीजा है अमेरिका में हुई भारतीय इंजीनियर की हत्‍या।

Google Oneindia News

कानसास। अमेरिका में 51 वर्ष के एक व्‍यक्ति ने दो भारतीय समेत एक और व्‍यक्ति पर गोली चलाई। जहां एक भारतीय श्रीनिवास कुचिभोतला की मौत हो गई है तो वहीं एक भारतीय अस्‍पताल में भर्ती हैं। हमला करने वाले का नाम एडम पुरिंटन हैं और उन्‍हें इस हमले के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

कौन-है-कानसास-में-भारतीय-की-हत्‍या-करने-वाला-एडम-पुरिंटन

PTSD से पीड़‍ित है एडम

22 फरवरी को पुरिंअन ओलाथे के एक बार में आए और अचानक ही नस्‍लभेदी टिप्‍पणियां करते हुए लोगों पर गोलियां चलाने लगें। पुरिंटन गोली मारते समय चिल्‍ला रहे थे, 'तुम आतंकवादी हो और यहां से निकल जाओ।' हालांकि पुरिंटन का कहना है कि उसने जिन लोगों पर हमला किया है, उन्‍हें मीडिल ईस्‍ट का समझा था। पुलिस ने उस पर फर्स्‍ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया है और उस पर 100,000 डॉलर का बॉन्‍ड भी रखा है। पुरिंटन के लिंक्‍डइन पर बने प्रोफाइल से पता लगता है कि उसका कानसास में एक बिजनेस है और वह इनफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी का बिजनेस चलाता है। एक और वेबसाइट जनरेशन की ओर से कहा गया है कि उसकी कंपनी में कराीब 50 लोग काम करते हैं। ये सभी लोग पूरे दिन काम करते हैं और लोगों को आईट मॉनिटरिंग, मेनटेनेंस से जुड़ी सर्विसेज देते हैं। इसके अलावा एक हेल्‍प डेस्‍क भी है जो लोगों की समस्‍याओं का समाधान करती है। पुरिंटन नेवी से रिटायर हैं और उनके पड़ोसियों को सिर्फ इतना मालूम है कि वह एक मिलिट्री वेटरन हैं। पड़ोसियों के मुताबिक वहपीटीएसडी यानी पोस्‍ट ट्रॉमैटिक स्‍ट्रेस डिसऑर्डर से पीड़‍ित हैं। उसके पड़ोसियों का तो यहां तक मानना है कि उसे एक गंभीर बीमारी भी है जिसका पता कुछ ही दिन पहले चला है।

चिड़चिड़े ग्राहक के तौर पर पहुंचा था बार में

जिस बार में घटना हुई है वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि पुरिंटन एक चिड़चिड़े ग्राहक के तौर पर ऑस्टिन के स्‍पोर्ट्स बार में दाखिल हुए थे। बार में जिस समय घटना हुई उस समय वहां पर स्‍थानीय कॉलेज के कुछ बास्‍केट बॉल फैन इकट्ठा थे जो खेल के बारे में बात कर रहे थे। घायल भारतीय इंजीनियर का नाम आलोक मदासनी है और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। वहीं मृतक कुचिभोतला के बारे में आपको बता दें कि वह से हैदराबाद के रहने वाले थे और अमेरिका स्थित एक कंपनी में एविएशन इंजीनियर थे। कुचिभोतला ने वर्ष 2005 में जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनयरिंग में डिग्री ली थी जबकि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस अल पासो से हासिल की थी। कुचिभोतला ने वर्तमान कंपनी में जॉइन करने से पहले भी कई अन्य अमेरिकी कंपनियों में काम किया था।

English summary
51 year old Adam Purinton has killed one Indian in Kansas, US.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X